अफगानिस्तान: तालिबान द्वारा शिक्षा पर रोक से नाखुश है छात्राएं, कक्षा में सिसक-सिसक कर रो रही है लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल-दावा

By आजाद खान | Published: December 22, 2022 04:07 PM2022-12-22T16:07:07+5:302022-12-22T16:24:29+5:30

आपको बता दें कि बुधवार को काबुल के विश्वविद्यालयों के बाहर कुछ तालिबानी सुरक्षाकर्मी नजर आए थे जिन्होंने कुछ महिलाओं को अंदर जाने से रोका था जबकि कुछ अन्य को अंदर जाकर अपना काम पूरा करने की अनुमति भी दे दी थी।

Afghanistan Girl students unhappy with Taliban's ban on education video of girls crying sobbing in class went viral claim | अफगानिस्तान: तालिबान द्वारा शिक्षा पर रोक से नाखुश है छात्राएं, कक्षा में सिसक-सिसक कर रो रही है लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल-दावा

फोटो सोर्स: Twitter @NasimiShabnam

Highlightsअफगानिस्तान के कुछ छात्राओं का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ छात्राएं सिसक-सिसक कर रोते हुए देखी जा रही है। इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि महिलाओं के विश्वविद्यालय शिक्षा बैन को लेकर ये रो रही है।

काबुल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी कक्षा में कुछ छात्राओं को रोते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये छात्राएं तालिबान द्वारा शिक्षा पर लगाए गए बैन के कारण रो रही है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को तालिबान ने यह एलान किया था कि देशभर में महिलाओं के निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में बुधवार को तालिबान के सुरक्षा बलों को यह हिदायत दी गई है कि वे महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दें और उच्च शिक्षा के गेट को बंद कर दें। 

वीडियो में क्या दिखा है

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक कक्षा में कुछ छात्राएं बैठी है और वह रो रही है। वीडियो के पीछे किसी शख्स के बोलने की भी आवाज आ रही है और वह दूसरी भाषा में कुछ कह रहा है। 

वहीं वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि हिजाब पहनी छात्राएं जोर-जोर से रो रही है। वे इतनी तेज रो रही है कि उनकी आवाज पूरे क्लास में गूंज रही है। 23 सेकेंड के इस वीडियो को 21 दिसंबर को शेयर किया गया है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि तालिबान द्वारा लगाए गए शिक्षा बैन के मद्देनजर छात्राएं रो रही है। 

तालिबान ने छात्राओं के विश्वविद्यालयों की शिक्षा पर लगा दिया है बैन

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान सुरक्षा बलों ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाकर उनके लिए उच्च शिक्षा के द्वार बंद कर दिये है। इस फैसले के बाद मिले एक वीडियो में महिलाएं एक (विश्वविद्यालय) परिसर के बाहर रोती-बिलखती और एक-दूसरे को सात्वंना देती नजर आ रही हैं। 

एक दिन पहले ही देश के तालिबान शासकों ने आदेश जारी कर देशभर में महिलाओं के निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी है। तालिबान प्रशासन ने इसका कोई कारण नहीं बताया और न ही उसने इसकी कड़ी वैश्विक निंदा पर प्रतिक्रिया दी है। इस बीच पाकिस्तान ने तालिबान से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील भी की है। 

सुरक्षाकर्मी नहीं जाने दे रहे है विश्वविद्यालय

बुधवार को काबुल में विश्वविद्यालयों के बाहर तालिबान सुरक्षाकर्मी नजर आए जिन्होंने कुछ महिलाओं को अंदर जाने से रोका जबकि कुछ अन्य को अंदर जाकर अपना काम पूरा करने की अनुमति दी है। उन्होंने किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी, शूटिंग या विरोध प्रदर्शन को रोकने की भी कोशिश की है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Afghanistan Girl students unhappy with Taliban's ban on education video of girls crying sobbing in class went viral claim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे