अफगानिस्तान में चुनावी रैली में बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 13, 2018 06:26 PM2018-10-13T18:26:22+5:302018-10-13T18:26:22+5:30

हालिया महीनों में संसदीय चुनाव से जुड़ी हिंसा की घटनाएं बढ़ गयी है। देश में 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के पहले हमले और बढ़ने की आशंका है।

afghanistan election rally bomb blast 12 people died | अफगानिस्तान में चुनावी रैली में बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में चुनावी रैली में बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

कुंदुज, 13 अक्टूबर: अफगानिस्तान में चुनावी रैली में एक महिला उम्मीदवार के समर्थकों को निशाना बनाकर किये गए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल में बम लगाकर यह विस्फोट किया गया।

हालिया महीनों में संसदीय चुनाव से जुड़ी हिंसा की घटनाएं बढ़ गयी है। देश में 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के पहले हमले और बढ़ने की आशंका है। वहीं, उत्तरी-पूर्वी अफगानिस्तान के तकहर प्रांत में हुए एक धमाके में 32 लोग घायल हो गए।

तकहर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद जवाद हेजरी ने बताया कि संसदीय चुनाव में किस्मत आजमा रहीं उम्मीदवार नजीफा युसेफीबेक के प्रचार अभियान के दौरान हमला किया गया।

हेजरी ने बताया कि सुदूरवर्ती जिला रूस्ताक के लिए एंबुलेंस भेजी गयी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए विमान की भी मदद ली जाएगी। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता खलील असीर ने मृतकों की संख्या को थोड़ा ज्यादा बताते हुए कहा कि विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई है।

असीर ने कहा, ‘‘रूस्ताक जिले में मोटरसाइकिल में बम को छिपाकर रखा गया था और महिला उम्मीदवार के समर्थकों के बीच इसमें विस्फोट किया गया।’’ चुनाव में 2500 से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। अब तक कम से कम नौ उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है ।

Web Title: afghanistan election rally bomb blast 12 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे