काबुल में फिदाई हमले में तीन नागरिकों की मौत और 15 घायल, अफगानिस्तान की सरकार ने कहा- तालिबान है इसके लिए जिम्मेदार

By भाषा | Published: April 29, 2020 02:49 PM2020-04-29T14:49:01+5:302020-04-29T14:49:01+5:30

Afghanistan Attack: एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सैन्य कमांडो के अड्डे के बाहर हुआ। उस वक्त वहां अनुबंध के आधार पर काम करने वाले असैन्य अंदर आने का इंतजार कर रहे थे।

Afghan Officials: Suicide Bomber Kills 3 Civilians in Kabul | काबुल में फिदाई हमले में तीन नागरिकों की मौत और 15 घायल, अफगानिस्तान की सरकार ने कहा- तालिबान है इसके लिए जिम्मेदार

काबुल में फिदाई हमले में तीन नागरिकों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअफगानिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित अफगान विशेष बलों के अड्डे को बुधवार को एक फिदाई हमलावर ने निशाना बनाया। इसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए।

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित अफगान विशेष बलों के अड्डे को बुधवार को एक फिदाई हमलावर ने निशाना बनाया। इसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए। सरकार ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया। 

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सैन्य कमांडो के अड्डे के बाहर हुआ। उस वक्त वहां अनुबंध के आधार पर काम करने वाले असैन्य अंदर आने का इंतजार कर रहे थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक आरियान ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ वह स्थान चहार असयाब जिले में आता है। 

उन्होंने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया और इसे इंसानियत के खिलाफ जुर्म बताया। प्रवक्ता ने कहा, 'निशाना अड्डा था लेकिन फिदाई अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका और उसने बेगुनाह नागरिकों को मार दिया।' हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन काबुल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट, दोनों सक्रिय हैं। 

एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री असदुल्ला खालिद और अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर जनरल स्कॉट मिलर ने बेस का दौरा किया था और अफगान कमांडो की उपलब्धियों और देश की रक्षा में उनके समर्पण की प्रशंसा की थी।

आपको बता दें, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक स्टेट के सशस्त्र आत्मघाती हमलावर ने 25 मार्च को गुरुद्वारे पर हमला किया था। उस हमले में 25 सिखों की मौत हो गयी थी और आठ अन्य घायल हुए थे। अफगानिस्तान की खुफिया इकाई ने आईएसआई से जुड़े रहे पाकिस्तानी आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो काबुल में गुरुद्वारा पर हमले का सरगना था।  

Web Title: Afghan Officials: Suicide Bomber Kills 3 Civilians in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे