अफगान इस्लामिक स्टेट ने काबुल में दो वाहनों पर हमले की जिम्मेदारी ली

By भाषा | Published: June 13, 2021 02:41 PM2021-06-13T14:41:12+5:302021-06-13T14:41:12+5:30

Afghan Islamic State claims responsibility for attack on two vehicles in Kabul | अफगान इस्लामिक स्टेट ने काबुल में दो वाहनों पर हमले की जिम्मेदारी ली

अफगान इस्लामिक स्टेट ने काबुल में दो वाहनों पर हमले की जिम्मेदारी ली

काबुल, 13 जून (एपी) आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने काबुल में शिया बहुल इलाके में दो मिनी वैन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में अफगानिस्तान की सरकारी फिल्म कंपनी के दो कर्मचारी शामिल हैं। एक सहकर्मी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान आईएस से संबंद्ध एक समूह ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि उसके आतंकवादियों ने ‘‘नास्तिक शियाओं’’ को लेकर जा रही दो मिनीवैन को बम से उड़ा दिया।

फिल्म निर्देशक सहरा करीमी ने रविवार को ट्वीट किया कि पहले हमले में मारे गए छह लोगों में अफगान फिल्म संगठन के लिए काम करने वाले फातिमा मोहम्मदी और तयिबा मुसावी शामिल हैं। उनके परिवारों ने काबुल के फॉरेंसिक अस्पताल में उनके जले हुए शवों की पहचान की।

करीमी ने कहा कि मोहम्मदी और मुसावी बच्चों के लिए एक एनिमेटेड फिल्म के लिए काम कर रहे थे और जब उन पर हमला हुआ तब वे घर लौट रहे थे।

मिनीवैन को निशाना बनाने वाले ये हमले शनिवार को पश्चिमी काबुल में एक इलाके में करीब दो किलोमीटर लंबी एक ही सड़क पर हुए। दूसरा विस्फोट मोहम्मद अली जिन्ना अस्पताल के सामने हुआ जहां कोविड-19 के मरीज भर्ती हैं। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan Islamic State claims responsibility for attack on two vehicles in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे