अफगान सेना: तालिबानी लड़ाकों का निशाना बनाकर हमला, कुछ नागरिकों समेत 20 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 5, 2021 02:36 AM2021-06-05T02:36:11+5:302021-06-05T08:01:02+5:30

ह हवाई हमला एक परित्यक्त सैन्य अड्डे के भीतर किया गया।

Afghan army: Attack on Taliban fighters, 20 killed including some civilians | अफगान सेना: तालिबानी लड़ाकों का निशाना बनाकर हमला, कुछ नागरिकों समेत 20 लोगों की मौत

अफगान सेना: तालिबानी लड़ाकों का निशाना बनाकर हमला, कुछ नागरिकों समेत 20 लोगों की मौत

Highlightsह हवाई हमला एक परित्यक्त सैन्य अड्डे के भीतर किया गयाअफगानिस्तान में इसके बाद फिर हिंसा का दौर शुरू होने की आशंकातालिबान पर हमला किया क्योंकि ये अड्डे से हथियार और आयुध लूट रहे थे

काबुल: अफगानिस्तान में सेना द्वारा दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाकर शुक्रवार को किए गए एक हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जिनमें से कुछ नागरिक भी शामिल हैं। यह हवाई हमला एक परित्यक्त सैन्य अड्डे के भीतर किया गया।

अभी हमला स्थल और मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिकी सेना और नाटो बल इस युद्धग्रस्त देश से बाहर जाने की तैयारी पूरी करने वाले हैं और ऐसी चिंताएं पैदा हो रही हैं कि अफगानिस्तान में इसके बाद फिर हिंसा का दौर शुरू हो जाएगा।

सेना ने कहा कि उसने प्रांत के नाहर सराज जिले में तालिबान पर हमला किया क्योंकि ये अड्डे से हथियार और आयुध लूट रहे थे। बयान में बताया गया कि 20 तालिबान लड़ाकों की मौत हुई और कुछ नागिरक भी मारे गए हैं जो कि लूट में आतंकवादियों के साथ शामिल थे।

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जैबीहुल्ला मुजाहिद ने आरोप लगाया कि अफगान सेना ने नागरिकों पर हवाई हमले किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan army: Attack on Taliban fighters, 20 killed including some civilians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे