महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने के आरोपी रेडियोवाला को अमेरिका ने भारत को सौंपा

By भाषा | Published: April 3, 2019 10:35 AM2019-04-03T10:35:22+5:302019-04-03T10:35:22+5:30

उबैदुल्ला अब्दुलरशीद रेडियोवाला (46) बॉलीवुड निदेशक महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने और फिल्मकार करीम मोरानी पर गोलियां चलवाने के 2014 के मामले का मुख्य आरोपी है।

Abdulla Abdul Rashid Radiowala accused of planning mahesh bhatt murder is handover to india by usa authority | महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने के आरोपी रेडियोवाला को अमेरिका ने भारत को सौंपा

महेश भट्ट को समानांतर सिनेमा में अर्थ और सारांश जैसी फिल्मों से पहचान मिली।

Highlightsरेडियोवाला को अमेरिका में अवैध रूप से रहने के आरोप में न्यूजर्सी के इस्लिन में नेवार्क के प्रवर्तन एवं निष्कासन अभियानों (ईआरओ) ने सितंबर 2017 में गिरफ्तार किया था।बैदुल्ला अब्दुलरशीद रेडियोवाला (46) बॉलीवुड निदेशक महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने और फिल्मकार करीन मोरानी पर गोलियां चलवाने के 2014 के मामले का मुख्य आरोपी है।

योशिता सिंह, न्यूयॉर्क

भारत में हत्या की कोशिश करने, उगाही, चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप में वांछित एक भारतीय नागरिक को अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

उबैदुल्ला अब्दुलरशीद रेडियोवाला (46) बॉलीवुड निदेशक महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने और फिल्मकार करीम मोरानी पर गोलियां चलवाने के 2014 के मामले का मुख्य आरोपी है।

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) अदालत की ओर से रेडियोवाला के खिलाफ नया गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद 2015 में सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ,‘‘वह हत्या की कोशिश करने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, जबरन वसूली, जालसाजी, धोखाधड़ी, चोरी, अपहरण, अवैध आग्नेयास्त्रों को रखने और उनके इस्तेमाल, और एक संगठित अपराध सिंडिकेट बनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करके जानकारी देने जैसे आरोपों में भारत में वांछित है।’’

रेडियोवाला को अमेरिका में अवैध रूप से रहने के आरोप में न्यूजर्सी के इस्लिन में नेवार्क के प्रवर्तन एवं निष्कासन अभियानों (ईआरओ) ने सितंबर 2017 में गिरफ्तार किया था।

बयान में कहा गया कि बाद में एक न्यायाधीश ने उसे भारत भेजने का आदेश सुनाया था। सोमवार को भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने तक रेडियोवाला ईआरओ नेवार्क की हिरासत में था।

Web Title: Abdulla Abdul Rashid Radiowala accused of planning mahesh bhatt murder is handover to india by usa authority

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे