ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत

By भाषा | Published: July 21, 2021 01:42 PM2021-07-21T13:42:22+5:302021-07-21T13:42:22+5:30

A police officer died in a demonstration against the water crisis in Iran | ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत

ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत

दुबई, 21 जुलाई (एपी) ईरान के अशांत दक्षिणपश्चिम क्षेत्र में पानी की कमी को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी। सरकारी मीडिया में बुधवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही हिंसा में अब तक कम से कम दो लोग मारे जा चुके हैं। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के मुताबिक, माहशर शहर में गोलीबारी में एक अधिकारी मारा गया और एक अन्य को पैर में गोली लगी है।

खबर में मौत के लिए ‘‘दंगाइयों’’ को जिम्मेदार ठहराया गया। प्रदर्शनों में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है। ईरान ने सुरक्षाबलों की भारी कार्रवाई के बीच हुई मौतों के लिए पहले भी प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

ईरान के तेल संपन्न खुजेस्तान प्रांत में लगातार छह दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। यह प्रांत जातीय अरब नागरिकों का गढ़ है जो ईरान के शिया धर्मतंत्र द्वारा भेदभाव की शिकायत करते हैं।

पानी की कमी को लेकर पहले भी ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं। देश में कई हफ्तों से पानी की कमी है जिसे प्राधिकारियों ने गंभीर सूखा बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A police officer died in a demonstration against the water crisis in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे