आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को मिल सकती है मदद, इस्लामाबाद पहुंची आईएमएफ की टीम के साथ बैठक हुई शुरू

By अंजली चौहान | Published: January 31, 2023 03:23 PM2023-01-31T15:23:25+5:302023-01-31T15:29:58+5:30

इस समय पाकिस्तान आर्थिक संकट के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान के हालातों पर आईएमएफ प्रतिनिधि ने कहा कि 31 जनवरी से 9 फरवरी तक टीम पाकिस्तान के हालातों की समीक्षा करेगी। 

9th review of Pakistan for USD 7 billion Extended Fund Facility kicks off with IMF | आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को मिल सकती है मदद, इस्लामाबाद पहुंची आईएमएफ की टीम के साथ बैठक हुई शुरू

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान में आर्थिक संकट के निजात दिलाने के लिए IMF कर रही बैठक।IMF ने पाकिस्तान की मदद के लिए बढ़ाए हाथ। वर्तमान समय में पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 270 रुपये पहुंच गया है।

इस्लामाबाद: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को जल्द राहत मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ मदद के लिए पाकिस्तान पहुंच गया है। मंगलवार को पाकिस्तान के साथ आईएमएफ की बैठक हो रही है। 7 बिलियन अमरीकी डॉलर की सुविधा देने तैयारी में आईएमएफ बैठक कर रहा है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस बैठक में पाकिस्तान देश के लिए आईएमएफ की सभी शर्तों को मान सकता है। इस समय पाकिस्तान आर्थिक संकट के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान के हालातों पर आईएमएफ प्रतिनिधि ने कहा कि 31 जनवरी से 9 फरवरी तक टीम पाकिस्तान के हालातों की समीक्षा करेगी। 

इससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान ने 6 बिलियन अमरीकी डॉलर के कार्यक्रम में प्रवेश किया था, लेकिन बाद में यह बढ़कर 7 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। जानकारी के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष बाकी बचे 1.8 अरब डॉलर को जारी कर देगा। 

डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर पाकिस्तानी रुपया

आजादी के बाद से पाकिस्तान वर्तमान में सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश की जनता दाने-दाने के लिए तरस रही है। पेट्रोल, डीजल से लेकर सभी घरेलू चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 270 रुपये पहुंच गई है। ये एक ऐतिहासिक उछाल है। ऐसे में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ देश को इस संकट से निकले के लिए तमाम कोशिशों में जुटे हुए हैं। 

Web Title: 9th review of Pakistan for USD 7 billion Extended Fund Facility kicks off with IMF

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे