पुलवामा आंतकी हमले के 9 घंटे बाद पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह चिंता का विषय

By भाषा | Published: February 15, 2019 03:53 AM2019-02-15T03:53:05+5:302019-02-15T03:53:05+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया जिससे 44 जवान शहीद हो गये।

9 hours after the Pulwama terror attack, Pakistan gave the reaction, said - this issue of concern | पुलवामा आंतकी हमले के 9 घंटे बाद पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह चिंता का विषय

पुलवामा आंतकी हमले के 9 घंटे बाद पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह चिंता का विषय

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमला ‘‘गंभीर चिंता का विषय’’ है। पाकिस्तान ने कहा, ‘‘हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं।’’ 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया जिससे 44 जवान शहीद हो गये।

पाकिस्तान सरकार ने एक बयान में कहा कि कश्मीर के पुलवामा में हमला ‘‘एक गंभीर चिंता का विषय है।’’ 

बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने दुनिया के किसी भी हिस्से में हिंसा की कार्रवाई की हमेशा निंदा की है। उसने कहा,‘‘ हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं।’’ 

इस बीच भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की और पड़ोसी मुल्क से आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करने तथा उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है।

Web Title: 9 hours after the Pulwama terror attack, Pakistan gave the reaction, said - this issue of concern

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे