अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए

By भाषा | Published: June 16, 2021 01:00 AM2021-06-16T01:00:39+5:302021-06-16T01:00:39+5:30

899 people in the US were given 'expired' vaccines | अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए

अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए

न्यूयॉर्क, 15 जून (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर के एक टीकाकरण केंद्र में लगभग 900 लोगों को एक्सपायर यानी ऐेसे टीके लगा दिए गए जिनके उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच और 10 जून के बीच टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में फाइजर टीके की खुराक लेने वाले इन 899 लोगों को जल्द से जल्द फाइजर की एक और खुराक लेनी चाहिये।

शहर में अनुबंध के तहत टीके लगाने वाली कंपनी एटीसी वैक्सीनेशन सर्विसेज ने एक बयान में कहा, ''हम एक्सपायर हो चुके टीके लगवाने वाले लोगों को हुई असुविधा के लिये खेद प्रकट करते हैं। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें बताया गया है कि जो टीका उन्होंने लगवाया है, उससे उन्हें कोई खतरा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 899 people in the US were given 'expired' vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे