खबरें विदेश कीः सोमालिया और सीरिया में हवाई हमलों में 72 लड़ाके मारे गए, बोलीविया में भीषण हादसा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 20, 2019 05:40 AM2019-01-20T05:40:29+5:302019-01-20T05:40:29+5:30

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक शनिवार के इस हमले में आईएस के कम से कम 20 लड़ाके मारे गए।

72 fighter killed in air strikes in Somalia and Syria, a gruesome accident in Bolivia | खबरें विदेश कीः सोमालिया और सीरिया में हवाई हमलों में 72 लड़ाके मारे गए, बोलीविया में भीषण हादसा

सांकेतिक तस्वीर

सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल शबाब के 52 लड़ाके मारे गए। अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने सोमालिया में एक हवाई हमला किया जिसमें आतंकवादी संगठन अल शबाब के 52 लड़ाके मारे गए हैं।

अमेरिका ने यह हमला सोमालिया के बलों पर किए गए हमले के जवाब में किया। अमेरिका अफ्रीका कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हवाई हमला शनिवार को मध्य जुबा क्षेत्र के जिबिन में किया गया।

पूर्वी सीरिया में इराकी हवाई हमले में 20 लड़ाके मारे गए

पूर्वी सीरिया में शनिवार को हुए इराकी हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 20 जिहादी मारे गये। इसके एक दिन पहले ही अमेरिका नीत गठबंधन ने भी हवाई हमले किए थे।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक शनिवार के इस हमले में आईएस के कम से कम 20 लड़ाके मारे गए। इराकी सेना या अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

बोलीविया में सड़क दुर्घटना में 22 की मौत, 37 घायल

बोलीविया में दो बसों की सीधी टक्कर में कम से कम 22 लोग मारे गए और 37 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को चलापाता शहर की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। 

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना एक वाहन के तेजगति में होने के कारण हुई।

Web Title: 72 fighter killed in air strikes in Somalia and Syria, a gruesome accident in Bolivia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे