पाकिस्तान में सब्जियों के कंटेनर से जहरीली गैस निकलने से 6 की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

By स्वाति सिंह | Published: February 17, 2020 09:11 AM2020-02-17T09:11:25+5:302020-02-17T09:11:25+5:30

शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।

6 died due to poisonous gas coming out of vegetable containers in Pakistan, dozens hospitalized | पाकिस्तान में सब्जियों के कंटेनर से जहरीली गैस निकलने से 6 की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।

Highlightsपाकिस्तान में जहरीली गैस के रिसाव से 6 की मौतघटनाक्रम कराची के केमारी इलाके में रविवार देर रात का है।

पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।

डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।’’

खराल ने कहा, ‘‘ उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।

इस बीच, समुद्री मामलों के मंत्री अली जैदी ने ट्वीट किया है, 'मैंने पाकिस्तान की नौसेना से अनुरोध किया है कि वह केमरी क्षेत्र में जहरीली गैस की घटना के स्रोत की जांच करने और इसे रोकने के उपाय करने के लिए अपनी न्यूक्लियर बिलिकल केमिकल डैमेज (NBCD) टीम को भेजे।'

Web Title: 6 died due to poisonous gas coming out of vegetable containers in Pakistan, dozens hospitalized

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे