इटली: प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 12 बच्चे समेत 59 लोगों की हुई मौत, अभी भी 20 से 30 लोग है लापता

By आजाद खान | Published: February 27, 2023 04:00 PM2023-02-27T16:00:11+5:302023-02-27T16:27:39+5:30

इस पर बोलते हुए इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा है कि वे इस दुर्घटना पर दुख जताते है और इसका जिम्मेदार उन मानव तस्करों को ठहराते है जो मुनाफे की लालच में प्रवासियों को "सुरक्षित यात्रा की झूठी संभावना" की पेशकश करते है।

59 people including 12 children died due to the sinking of a boat carrying migrants Italy still 20 to 30 people missing | इटली: प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 12 बच्चे समेत 59 लोगों की हुई मौत, अभी भी 20 से 30 लोग है लापता

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsइटली में प्रवासियों को ले जारी नौका के डूबने से 59 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 12 बच्चों की भी जान चली गई है। आंतरिक मंत्री माटेओ पिआंतेदोसी ने बताया कि अभी भी 20 से 30 लोगों के लापता की आशंका जताई जा रही है।

रोम: इटली के दक्षिणी तट के करीब एक नौका के डूब जाने से कम से कम 59 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह नौका तुर्की से रवाना हुआ था जो अपने साथ अफगानिस्तान, ईरान और कई अन्य देशों के लोगों को किसी दूसरे देश ले जा रहा था। 

ऐसे में रास्ते में ही इटली के कैलेब्रिया प्रायद्वीप के तटीय शहर क्रोटोन पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि इस नौका में 150 से 200 प्रवासी सवार थे जिनमें से कई और की तलाश की जा रही है। 

81 लोगों को बचाया गया, 20-30 लोग अभी भी है लापता

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 81 लोगों को बचाया गया है। इन लोगों में 20 लोग ऐसे है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसमें एक की हालत बहुत ही नाजुक है। 

घटनास्थल का दौरा करने वाले आंतरिक मंत्री माटेओ पिआंतेदोसी ने बताया कि इस में अभी भी 20 से 30 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इस घटना ने यूरोप और इटली में प्रवासन पर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है और यह दुर्घटना उस समय हुआ है जब हाल ही में चुनी गई दक्षिणपंथी सरकार ने प्रवासियों के लिए सख्त कानून बनाए है। 

4 दिन पहले तुर्की से रवाना हुआ था नौका

मामले में बोलते हुए इटली पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को यूरोपीय संघ की सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स द्वारा संचालित एक विमान ने इस नौका को देखा था। ऐसे में उस समय यह नौका इटली के तट के लगभग 74 किमी (46 मील) की दूरी पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले यह नौका इज़मिर के पश्चिमी तुर्की बंदरगाह से रवाना हुआ था और मोकाम तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 

ऐसे में इटली के समुद्र सीमा में नौका के होने की खबर मिलते ही इटली सरकार ने गश्ती नौकाओं को भेजा था लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें वापस आना पड़ा था। इस हालत में बाद में इसकी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। इस पर बोलते हुए इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी घटना पर दुख जताया है और इसका जिम्मेदार मानव तस्करों को ठहराया है। 

Web Title: 59 people including 12 children died due to the sinking of a boat carrying migrants Italy still 20 to 30 people missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे