न्यूक्लियर तकनीक चोरी को लेकर 5 पाकिस्तानी गिरफ्तार, अमेरिका में कर रहा था न्यूक्लियर तकनीक की स्मगलिंग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 18, 2020 08:37 AM2020-01-18T08:37:35+5:302020-01-18T08:37:35+5:30

आरोपियों में शामिल मुहम्मद कामरान वली (41) पाकिस्तान में, मुहम्मद अहसान वली (48) और हाजी वली मुहम्मद शेख (82) कनाडा में, अशरफ खान मुहम्मद हांगकांग में जबकि अहमद वहीद (52) यूके में रहता है. इन सब पर इंटरनेशनल एनर्जी इकानॉमिक पावर्स एक्ट और एक्सपोर्ट कंट्रोल रिफॉर्म एक्ट के उल्लंघन की साजिश रचने का आरोप है.

5 Pakistanis arrested for nuclear technology theft, smuggling nuclear technology in America | न्यूक्लियर तकनीक चोरी को लेकर 5 पाकिस्तानी गिरफ्तार, अमेरिका में कर रहा था न्यूक्लियर तकनीक की स्मगलिंग

न्यूक्लियर तकनीक चोरी को लेकर 5 पाकिस्तानी गिरफ्तार, अमेरिका में कर रहा था न्यूक्लियर तकनीक की स्मगलिंग

Highlightsआरोपियों में शामिल मुहम्मद कामरान वली (41) पाकिस्तान में, मुहम्मद अहसान वली (48) और हाजी वली मुहम्मद शेख (82) कनाडा में, अशरफ खान मुहम्मद हांगकांग में जबकि अहमद वहीद (52) यूके में रहता है.इन सब पर इंटरनेशनल एनर्जी इकानॉमिक पावर्स एक्ट और एक्सपोर्ट कंट्रोल रिफॉर्म एक्ट के उल्लंघन की साजिश रचने का आरोप है.

पाकिस्तान के पास विज्ञान और तकनीक का कोई बड़ा केंद्र नहीं है, लेकिन फिर भी उसने चोरी और धोखे से बड़े पैमाने पर परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल हासिल की है. एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पांच पाकिस्तानी नागरिकों को अमेरिका में न्यूक्लियर तकनीक की चोरी करते हुए पकड़ा गया है. रावलपिंडी स्थित फ्रंट कंपनी 'बिजनेस वर्ल्ड' से जुड़े पांच पाकिस्तानियों पर अमेरिका में आरोप लगा है कि उन्होंने पाकिस्तान के न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम के लिए अमेरिकी तकनीक की स्मगलिंग की.

आरोपियों में शामिल मुहम्मद कामरान वली (41) पाकिस्तान में, मुहम्मद अहसान वली (48) और हाजी वली मुहम्मद शेख (82) कनाडा में, अशरफ खान मुहम्मद हांगकांग में जबकि अहमद वहीद (52) यूके में रहता है. इन सब पर इंटरनेशनल एनर्जी इकानॉमिक पावर्स एक्ट और एक्सपोर्ट कंट्रोल रिफॉर्म एक्ट के उल्लंघन की साजिश रचने का आरोप है.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अमेरिकी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल जॉन सी. डेमर्स ने कहा, प्रतिवादियों ने अमेरिका में निर्मित उत्पाद उन संस्थानों को निर्यात किए, जिन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में चिह्रित किया गया है, क्योंकि इन संस्थानों के संबंध पाकिस्तान के हथियार कार्यक्र मों से है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो अमेरिका के लिए एक उदाहरण बन सकता है कि उसे निर्यात के नियमों को लागू करने में कड़ाई बरते.

अमेरिकी कानून का खुला उल्लंघन अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक आरोपी अपनी फ्रंट कंपनियों के लिए दुनियाभर से खरीद करने का नेटवर्क चलाते थे. इनकी फ्रंट कंपनियां एडवांस्ड इंजीनियरिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एईआरओ) और पाकिस्तान एटमिक एनर्जी कमिशन (पीएईसी) के लिए अमेरिका में बने उत्पाद खरीदती है.

यह कंपनी अमेरिका से सामानों का निर्यात बिना एक्सपोर्ट लाइसेंस के ही करवाती है, जो अमेरिकी कानून का खुला उल्लंघन है. भारत के लिए चिंता का विषय अमेरिका के बयान में इस ओर इशारा किया गया है कि पाकिस्तान के इस स्मगलिंग नेटवर्क के खुलासा भारत की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशंस के एक्टिंग स्पेशल एजेंट इन चार्ज जैसन मोलिना ने कहा, इन पांच लोगों का कथित व्यवहार अमेरिकी निर्यात कानूनों के उल्लंघन से कहीं ज्यादा बड़ा मसला है. इससे विभिन्न देशों के बीच नाजुक शक्ति संतुलन के लिए भी खतरा पैदा होता है.

English summary :
5 Pakistanis arrested for nuclear technology theft, smuggling nuclear technology in America


Web Title: 5 Pakistanis arrested for nuclear technology theft, smuggling nuclear technology in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे