4 साल की भारतीय बच्ची ने कैंसर के बाद अब कोविड-19 को भी दी मात, UAE में कोरोना को मात देने वाली सबसे कम उम्र की मरीज

By भाषा | Published: April 27, 2020 06:34 PM2020-04-27T18:34:52+5:302020-04-27T18:34:52+5:30

बच्ची पिछले साल ही किडनी के एक दुर्लभ कैंसर से उबरी थी और कीमोथेरेपी के कारण उसकी प्रतिरोधक क्षमता अब भी कमजोर है।

4 years old Indian girl recovers from Covid-19 in Dubai after Cancer | 4 साल की भारतीय बच्ची ने कैंसर के बाद अब कोविड-19 को भी दी मात, UAE में कोरोना को मात देने वाली सबसे कम उम्र की मरीज

4 साल की शिवानी ने कैंसर के बाद कोविड-19 को भी मात दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदुबई में रहने वाली भारतीय मूल की चार वर्षीय बच्ची ने कैंसर के बाद अब कोविड-19 को भी मात दे दी है।यूएई में सबसे कम उम्र में कोरोना वायरस को मात देने वालों में से वह एक है।

दुबई। दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की चार वर्षीय बच्ची ने कैंसर के बाद अब कोविड-19 को भी मात दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यूएई में सबसे कम उम्र में कोरोना वायरस को मात देने वालों में से वह एक है। ‘गल्फ न्यूज’ की एक खबर के अनुसार शिवानी ने इससे पहले पिछले साल कैंसर पर जीत हासिल की थी।

संक्रमित पाए जाने के बाद उसे एक अप्रैल को ‘अल-फुतैमिम हेल्थ हब’ में भर्ती कराया गया था। उसकी मां एक स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिनके सम्पर्क में आने के बाद ही वह संक्रमित हुई। खबर के अनुसार, कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद शिवानी और उनके पिता की जांच की गई, जिसमें शिवानी संक्रमित पाई गई, जबकि उसके पिता पूरी तरह ठीक हैं।

शिवानी और उसकी मां को एक ही जगह भर्ती किया गया, लेकिन बच्ची के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए गए क्योंकि पिछले साल ही वह किडनी के एक दुर्लभ कैंसर से उबरी थी। खबर के अनुसार, शिवानी को 20 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

‘अल-फुतैमित हेल्थ हब’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. थोल्फकर अल बाज ने कहा, ‘‘ शिवानी को पिछले साल ही कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा था इसलिए उसकी प्रतिरोधक क्षमता अब भी कमजोर है।’’ उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को डर था कि उसकी हालत बिगड़ सकती है, इसलिए उसे निगरानी में रखा गया। सौभाग्यवश संक्रमण के कारण उसे अतिरिक्त कोई परेशानी नहीं हुई। दो बार जांच में उसके कोविड-19 से अब पीड़ित ना होने की पुष्टि से पहले 20 दिन तक उसका इलाज चला। अब वह घर पर 14 दिन तक पृथक भी रहेगी।

खबर के अनुसार शिवानी की मां का इलाज भी पूरा हो गया है लेकिन अभी उन्हें निगरानी में रखा गया है लेकिन जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यूएई में वायरस को मात देने वालों में शिवानी की उम्र सबसे कम है। बच्चों की बात करें तो उसके अलावा अबू धाबी में सात वर्षीय सीरियाई बच्ची और फिलीपीन के नौ वर्षीय एक लड़के ने वायरस को मात दी है।

Web Title: 4 years old Indian girl recovers from Covid-19 in Dubai after Cancer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे