अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, 3.6 करोड़ लोगों ने मांगा बेरोजगारी भत्ता

By भाषा | Published: May 15, 2020 11:17 AM2020-05-15T11:17:40+5:302020-05-15T11:17:40+5:30

कोरोना वायरस संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गयी है।

3 million more people unemployed in America, 36 million people sought unemployment allowance | अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, 3.6 करोड़ लोगों ने मांगा बेरोजगारी भत्ता

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में कई देशों ने लॉकडाउन (बंद) का विकल्प अपनाया। इससे आर्थिक गतिविधियां बहुत बुरी तरह प्रभावित हुईं।अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 85 हजार से अधिक हो गई है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 30 लाख अमेरिकियों ने बीते सप्ताह बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया। अमेरिका में ज्यादातर राज्यों द्वारा कई कारोबारों को दोबारा खोलने की इजाजत देने के बावजूद कंपनियां छंटनी के लिए मजबूर हैं। सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सिर्फ दो महीनों में करीब 3.6 करोड़ लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा पिछले सप्ताह करीब 8.42 लाख लोगों ने स्वरोजगार और अस्थाई श्रमिकों के लिए एक अलग योजना के तहत सहायता के लिए आवेदन किया।

ये आंकड़े बताते हैं कि रोजगार बाजार एक बड़े संकट की चपेट में है और अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है। कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि एक और सहायता पैकेज के बिना हजारों छोटे व्यवसाय दिवालिया हो जाएंगे, जिससे लाखों लोग बेरोजगार होंगे। दूसरी ओर केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारों को राजस्व में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 85 हजार से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतें रोजाना कम होती जा रही हैं। बता दें, अमेरिका कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

वर्ल्ड मीटर वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के 14 लाख, 57 हजार, 293 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख, 18 हजार, 27 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 10 लाख, 52 हजार, 358 सक्रीय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से 16 हजार, 240 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Web Title: 3 million more people unemployed in America, 36 million people sought unemployment allowance

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे