यमन में बच्चों से भरी स्कूली बस पर हवाई हमला, 29 की मौत

By भाषा | Published: August 10, 2018 12:05 AM2018-08-10T00:05:46+5:302018-08-10T00:13:43+5:30

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गये।

29 children killed in air attack on school bus in yemen | यमन में बच्चों से भरी स्कूली बस पर हवाई हमला, 29 की मौत

यमन में बच्चों से भरी स्कूली बस पर हवाई हमला, 29 की मौत

सना, 9 अगस्त (एएफपी): विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में आज एक बस पर हमले में कम से कम 29 बच्चे मारे गए। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन सैन्यबल ने कहा कि उसने ‘वैध सैन्य कार्रवाई’ की है और हुती विद्रोहियों को निशाना बनाया है। उसने कल सऊदी शहर जिजान में किये गये जानलेवा मिसाइल हमले का बदला लिया है। मृतकों में अधिकतर बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गये।

उसने ट्वीट किया, ‘‘यमन में हमारी टीम की सहायता से एक अस्पताल में 15 साल तक के 29 बच्चों के शव पहुंचाये गये। इस हमले में 30 बच्चों समेत 48 लोग घायल भी हो गये। ’’ हुती के अल मसरियाह टीवी ने कहा कि हमले में 50 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए। हताहतों में ‘‘अधिकतर बच्चे’’ हैं। यद्यपि मौत के आंकड़ों की पुष्टि संभव नहीं हुई।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: 29 children killed in air attack on school bus in yemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे