पाकिस्तान में भारी बारिश से मची तबाही, 27 लोगों की मौत, कई घर गिरे

By भाषा | Published: March 9, 2020 03:29 PM2020-03-09T15:29:08+5:302020-03-09T15:29:08+5:30

पाकिस्तान मौसम विभाग ने रविवार को प्रांत के दूर-दराज इलाकों में फिर से गरज के साथ बारिश होने और ओले पड़ने का अनुमान जताया था। खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है जिससे अचानक बाढ़ आने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।

27 killed in pakistan due to heavy rain | पाकिस्तान में भारी बारिश से मची तबाही, 27 लोगों की मौत, कई घर गिरे

पिछले छह दिनों से पाकिस्तान में हो रही मूसलाधार बारिश, कई जगह बाढ़ के बाद भूस्खलन

Highlightsपिछले छह दिनों से पाकिस्तान में हो रही मूसलाधार बारिश, कई जगह बाढ़ के बाद भूस्खलनबारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 27 लोग गंवा चुके हैं जान

पेशावरः पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा सोमवार को 27 पर पहुंच गया। मीडिया में आई एक खबर में ये आंकड़े सामने आए हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (पीडीएमएम) के अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में 87 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और मूसलाधार बारिश से पूरे प्रांत में मची तबाही के बाद प्रांतीय सरकार ने मौसमी आपदा घोषित कर दी है। खबर में बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 27 पर पहुंच गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के स्वात, मरदान और चारसड्डा जिलों में लोग हताहत हुए हैं।

ज्यादातर मामले छत ढहने की घचटनाओं से जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान मौसम विभाग ने रविवार को प्रांत के दूर-दराज इलाकों में फिर से गरज के साथ बारिश होने और ओले पड़ने का अनुमान जताया था। खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है जिससे अचानक बाढ़ आने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।

छह दिनों से हो रही बारिश बनी आफत

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही। गुरुवार को बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी और आठ घायल हो गए थे। ज्यादातर घटनाएं छत गिरने के कारण हुई थी। सभी मौतें खैबर पख्तूनख्वा इलाके की हैं। पहली घटना में तख्तबाई तहसील में सुबह घर की छत गिरने से एक मजदूर के तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना में मजदूर की पत्नी और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। छत गिरने की दूसरी घटना में कुदरत अबाद गांव में आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई। घटना में एक महिला और दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए। पीडीएमए अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को तहसील मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पीडीएमए अधिकारी ने कहा कि देर रात स्वात जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बारिश के कारण तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए। पीडीएमए और ‘बचाव 1122’ अधिकारी अलर्ट पर हैं।

Web Title: 27 killed in pakistan due to heavy rain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे