Russia-Ukraine War: रूस द्वारा ताजा हमले में 23 यूक्रेनी नागरिकों की हुई मौत, 28 हुए घायल, बचाव कार्य जारी

By भाषा | Published: September 30, 2022 02:29 PM2022-09-30T14:29:01+5:302022-09-30T14:35:08+5:30

जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने बताया कि रूस ने एक यूक्रेनी काफिले पर ताजा हमला किया है। इस पर आगे बोलते हुए स्तारुख ने कहा कि काफिले में शामिल लोग रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर अपने रिश्तेदारों को सुरक्षित लाना चाहते थे। ऐसे में रास्ते में ही उन पर हमला हो गया।

23 Ukrainian civilians killed 28 injured latest attack Russia rescue work underway Zaporizhzhya Oleksandr Starukh | Russia-Ukraine War: रूस द्वारा ताजा हमले में 23 यूक्रेनी नागरिकों की हुई मौत, 28 हुए घायल, बचाव कार्य जारी

फोटो सोर्स: ANI

Highlights रूस द्वारा ताजा हमले में 23 यूक्रेन निवासियों की मौत हो गई है। इस हमले में 28 लोग घायल भी हुए है। क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि रूस ने मानवीय सहायता वाले काफिले पर हमला किया है।

कीव:यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस के ताजा हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं। जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 

रूस ने मानवीय सहायता वाले काफिले पर हमला किया

इस पर बोलते हुए क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि रूस की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक काफिले पर हमला किया है। गवर्नर ने सड़क पर पड़े जले हुए वाहनों और शवों की तस्वीरें पोस्ट की। रूस ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

आपको बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब मास्को यूक्रेन के कुछ हिस्सों में जनमत संग्रह करवा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी निंदा की है। स्तारुख ने कहा कि काफिले में शामिल लोग रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर अपने रिश्तेदारों को सुरक्षित लाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हमले के स्थल पर बचावकर्मी पहुंच चुके हैं। 

यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को राष्ट्रपति पुतिन ने मान्यता दी है

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी है, जो रूस द्वारा उन पर कब्जा जमाने की ओर संकेत करता है। पुतिन ने शुक्रवार तड़के खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देते हुए आदेश जारी किए। 

इन क्षेत्रों के कब्जे युद्ध में तेजी के संकेत है

आपको बता दें कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी में लुहांस्क और दोनेत्स्क तथा इससे पहले क्रीमिया के लिए इसी तरह के कदम उठाए थे। शुक्रवार को यूक्रेन के और अधिक हिस्से पर कब्जा करने की रूस की योजना सात महीने के युद्ध में तेजी आने का संकेत है तथा उम्मीद है कि इस घटना के बाद रूस को और अधिक अलग-थलग कर दिया जाएगा। 

साथ ही उस पर और अधिक अंतरराष्ट्रीय दंड लगाया जाएगा और यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक समर्थन मिलेगा। रूस ने इन क्षेत्रों की स्वतंत्रता को तब मान्यता दी है जब कुछ दिनों पहले उसने ‘जनमत संग्रह’ कराया था। यूक्रेन और पश्चिम देशों के अधिकारियों ने जनमत संग्रह के लिए हुए मतदान को गैरकानूनी बताकर इसकी निंदा की है। 
 

Web Title: 23 Ukrainian civilians killed 28 injured latest attack Russia rescue work underway Zaporizhzhya Oleksandr Starukh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे