दुनिया में 2 बड़े हादसे, डोमिनिकन गणराज्य में ऐतिहासिक नाइट क्लब की छत गिरने से 124 की मौत और 300 घायल, चीन वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुजुर्ग जिंदा जले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 22:24 IST2025-04-09T15:14:44+5:302025-04-09T22:24:28+5:30

आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने कहा कि बचाव दल सैंटो डोमिंगो में स्थित जेट सेट नामक एक मंजिला नाइट क्लब के मलबे में उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके जिंदा होने की संभावना है।

2 big accidents in world 124 killed 300 injured due collapse roof historic nightclub Dominican Republic 20 elderly people died fir old age home in China | दुनिया में 2 बड़े हादसे, डोमिनिकन गणराज्य में ऐतिहासिक नाइट क्लब की छत गिरने से 124 की मौत और 300 घायल, चीन वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुजुर्ग जिंदा जले

file photo

Highlightsहम मलबा हटाकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। छह गिर गई है और वह फंस गई हैं।पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी हादसे में मौत हो गई।

सैंटो डोमिंगोः डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने से कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगा और देखते ही देखते पूरी छत ढह गई। अधिकारियों के मुताबिक, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि मृतकों में पेरेज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडेज ने कहा, ‘‘हम मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि हादसे में 124 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इनमें से महज 54 की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, जान गंवाने वालों में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक सरकारी वास्तुकार, एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और युवा मंत्रालय के उप मंत्री के भाई शामिल हैं।

डोमिनिकन गणराज्य की ‘प्रोफेशनल बेसबॉल लीग’ के प्रवक्ता ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हादसे में एमएलबी (मेजर लीग बेसबॉल) पिचर ऑक्टेवियो डोटेल और खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा भी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी प्रांत मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर और सात बार के एमएलबी ऑल-स्टार (लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी) नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी मृतकों में शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में दबी नेल्सी ने राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया कि बाद में नेल्सी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खबरों के अनुसार, हादसे में पेरेज के संगीत समूह में शामिल सैक्सोफोन वादक लुईस सोल्स, कई बार कर्मियों और सेना के एक जवान की भी मौत हो गई। वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ग्रुपो पॉपुलर ने बताया कि हादसे में कंपनी के तीन कर्मचारियों के अलावा एएफपी पॉपुलर बैंक के प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी भी मारी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि 28 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे से 145 लोगों को निकाला जा चुका है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए प्यूर्टो रिको और इजराइल के बचाव दल भी डोमिनिकन गणराज्य पहुंचे।

नाइट क्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जेट सेट नाइट क्लब की इमारत का अंतिम बार निरीक्षण कब किया गया था। नाइट क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि वह प्राधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।

चीन में वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत

उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुज़ुर्गों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय समय के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लगी। आग लगने के दौरान इमारत के भीतर 39 बुज़ुर्ग मौजूद थे।

आग पर रात 11 बजे तक काबू पा लिया गया। अब तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 19 अन्य लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने वृद्धाश्रम के प्रभारी को हिरासत में ले लिया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने 'जिमू न्यूज' के हवाले से बताया कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बिस्तरों वाले ‘गुओएन सीनियर होम’ में आग लगने के समय 260 बुज़ुर्ग मौजूद थे। लाइसेंस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस वृद्धाश्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को आवास, भोजन उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल करना है। इससे पहले जनवरी 2024 में जियांग्शी प्रांत के शिनयु शहर में एक इमारत परिसर में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे।

इस घटना की जांच में पाया गया था कि भूतल में अवैध रूप से 'कोल्ड स्टोरेज' का निर्माण किया गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद 50 से अधिक अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर दंडित किया गया था। इस हादसे में 43.52 मिलियन युआन (करीब 5.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ था।

Web Title: 2 big accidents in world 124 killed 300 injured due collapse roof historic nightclub Dominican Republic 20 elderly people died fir old age home in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे