ट्यूनीशिया के तट पर 17 प्रवासी समुद्र में डूबे, 300 से अधिक को बचाया गया

By भाषा | Published: July 22, 2021 04:41 PM2021-07-22T16:41:25+5:302021-07-22T16:41:25+5:30

17 migrants drown at sea off Tunisia's coast, more than 300 rescued | ट्यूनीशिया के तट पर 17 प्रवासी समुद्र में डूबे, 300 से अधिक को बचाया गया

ट्यूनीशिया के तट पर 17 प्रवासी समुद्र में डूबे, 300 से अधिक को बचाया गया

ट्यूनिस, 22 जुलाई (एपी) भूध्यसागर में नौका डूब जाने से बांग्लादेश के कम से कम 17 प्रवासियों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोगों को ट्यूनीशिया एवं लीबिया की नौसेनाओं ने बचा लिया। सहायता संगठन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ट्यूनीशियाई रेड क्रीसेंट के प्रमुख मोंगी स्लिम के अनुसार बच गये लोगों ने बताया कि जिनकी मौत हुई, उन्हें नौका के भंडारण कक्ष में रखा गया था क्योंकि उन्होंने दूसरों की तुलना में तस्करों को कम भुगतान किया था और नौके के इंजन में आग लगने पर उनका दम घुट गया।

हाल के महीनों में लीबिया से यूरोप के लिए नौकाओं से प्रवासियों का आवागमन बहुत बढ़ गया है।

स्लिम ने बताया कि नौका में प्रांरभ में करीब 400 प्रवासी थे जिनमें से 200 को लीबिया की नौसेना ने बचाया। उन्होंने बताया कि ट्यूनीशिया की नौसेना ने 17 शव बरामद किये एवं 166 अन्य प्रवासियों को बचाया जिनमें बांग्लादेश, मोरक्को, मिस्र, सीरिया और आइवरी कोस्ट के लोग थे।

यह नौका यूरोप जाने के लिए सोमवार रात को जौरा तट से रवाना हुई थी और ट्यूनीशिया के जारजिस बंदरगाह के बाद यह समुद्र में डूब गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 migrants drown at sea off Tunisia's coast, more than 300 rescued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे