तुर्की में शक्तिशाली भूकंप ने मचाही तबाही, देखते ही देखते ढही बहुमंजिला इमारत, 17 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 31, 2020 09:07 AM2020-10-31T09:07:41+5:302020-10-31T09:08:56+5:30

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वहीं, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। 

17 killed, over 709 injured as strong earthquake hits Turkey, Greek islands | तुर्की में शक्तिशाली भूकंप ने मचाही तबाही, देखते ही देखते ढही बहुमंजिला इमारत, 17 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल 

फोटोः एएनआई

Next
Highlightsतुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते तुर्की में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

इस्तांबुल: तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते तुर्की में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 709 लोग घायल हो गए। इस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है। 

इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। चार इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं। 

यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वहीं, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। 

तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच आए इस शक्तिशाली भूंकप के चलते पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गईं। यूनान के सामोस में भी कुछ नुकसान हुआ है। खबरें आ रही हैं कि इजमिर में मलबे के अंदर और लोग दबे हुए हैं। तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है।

ग्रीस के सामोस द्वीप में लोगों से अपील की गई है कि वे समुद्र के किनारे पर न जाएं क्योंकि भूकंप का केंद्र ग्रीस के इस द्वीप के करीब में ही थी। सोशल मीडिया पर इस तबाही की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। इजमिर में एक बिल्डिंग के ढहने का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे। 

Web Title: 17 killed, over 709 injured as strong earthquake hits Turkey, Greek islands

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे