अमेरिका में कोरोना महामारी के संकट के बीच एक अस्पताल से मिले 17 शव, आखिर क्या है पूरा मामला, जानिए

By भाषा | Published: April 17, 2020 11:03 AM2020-04-17T11:03:58+5:302020-04-17T11:03:58+5:30

अमेरिका के एक अस्पताल में शवगृह में 17 शव पड़े मिले हैं। न्यूयॉर्क सिटी से करीब 80 किलोमीटर दूर छोटे से कस्बे एंदोवर में पुलिस अधिकारियों को अज्ञात सूत्र से इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने शव बरामद किए।

17 bodies recovered from a US hospital also infected Coronavirus | अमेरिका में कोरोना महामारी के संकट के बीच एक अस्पताल से मिले 17 शव, आखिर क्या है पूरा मामला, जानिए

अमेरिका के अस्पताल से 17 शव बरामद (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsन्यूजर्सी राज्य के एक अस्पताल के शवगृह में 17 शव पड़े मिले हैं।ये शव एंदोवर सबएक्यूट और रिहेबिलिटेशन यूनिट से मिले हैं जो बड़े अस्पतालों में से एक है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में बृहस्पतिवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक न्यूजर्सी राज्य के एक अस्पताल के शवगृह में 17 शव पड़े मिले हैं। यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अमेरिका में दीर्घकालिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। न्यूयॉर्क सिटी से करीब 80 किलोमीटर दूर छोटे से कस्बे एंदोवर में पुलिस अधिकारियों को अज्ञात सूत्र से इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने शव बरामद किए। ये शव एंदोवर सबएक्यूट और रिहेबिलिटेशन यूनिट से मिले हैं जो कि न्यूजर्सी के बड़े अस्पतालों में से एक है।

न्यूजर्सी बुरी तरह से कोरोना वायरस प्रकोप से प्रभावित है। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी इन 17 लोगों की मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हाल ही में 68 लोगों की मौत अस्पताल में हुई थी जिनमें से 26 कोरोना वायरस से संक्रमित थे। हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने कितने शव बरामद किए हैं।

एंदोवर पुलिस के फेसुबक पेज पर नर्सिंग होम के एक मालिक चेम सिनबाउन ने बयान में कहा कि शवगृह में सामान्य तौर पर चार शव ही रहते हैं और इतने कभी नहीं रहे। एंदोवर पुलिस प्रमुख एरिक डेनियल्सन ने सीएनएन को बताया कि स्पष्ट तौर पर कर्मचारियों के पास बेहद काम आ गया है और संभवत: कर्मचारियों की संख्या कम थी।

न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि इस घटना से वह गुस्से में हैं कि शव के ढेर लगने दिये गए। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और न्यूयॉर्क के बाद न्यूजर्सी सबसे प्रभावित राज्य है।

Web Title: 17 bodies recovered from a US hospital also infected Coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे