'हाउडी मोदी' में हजारों लोगों के सामने राष्ट्रगान गाएंगे 16 वर्षीय स्पर्श, हैरान करती है उनकी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2019 11:43 AM2019-09-22T11:43:38+5:302019-09-22T11:43:38+5:30

भारतीय मूल के स्पर्श जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में लगातार उनकी हड्डियां टूट रही हैं। फिलहाल उनके शरीर में 100 से ज्यादा फ्रैक्चर हैं।

16-year-old Sparsh Shah to sing national anthem in front of thousands of people in 'Howdy Modi', | 'हाउडी मोदी' में हजारों लोगों के सामने राष्ट्रगान गाएंगे 16 वर्षीय स्पर्श, हैरान करती है उनकी कहानी

'हाउडी मोदी' में हजारों लोगों के सामने राष्ट्रगान गाएंगे 16 वर्षीय स्पर्श, हैरान करती है उनकी कहानी

Highlightsस्पर्श कहते हैं कि इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। स्पर्श ने एमिनेम गीत "नॉट अफ्रेड" को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया।

रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले हाउडी मोदी शो की शुरुआत 16 साल के स्पर्श शाह के राष्ट्रगान गाने से होगी। भारतीय मूल के स्पर्श जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में लगातार उनकी हड्डियां टूट रही हैं। फिलहाल उनके शरीर में 100 से ज्यादा फ्रैक्चर हैं।

स्पर्श शाह व्हील चेयर से चलते हैं लेकिन बीमारी उनकी राह में रोड़ा नहीं अटका सकी है। न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय मूल के स्पर्श शाह रैपर, सिंगर, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्पर्श कहते हैं कि इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम मोदी को मैडिसन स्क्वायर पर देखा था लेकिन तब मुलाकात नहीं हो सकी थी। उनका कहना है कि भगवान ने उनकी दुआ सुन ली और आज पीएम मोदी से मुलाकात होगी।

स्पर्श ने एमिनेम गीत "नॉट अफ्रेड" को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसे ऑनलाइन 65 मिलियन से अधिक बार देखा गया। इससे वो सुर्खियों में छा गए थे।

गौरतलब है कि ह्यूस्टन में रविवार को पीएम मोदी ने ऊर्जा कंपनियों के सीईओ और अन्य समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद हाउडी मोदी ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयार्क जाएंगे जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे। मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे। पिछले चार महीने में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक होगी।

Web Title: 16-year-old Sparsh Shah to sing national anthem in front of thousands of people in 'Howdy Modi',

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे