गांधी जी के 150वीं जयंती पर नीदरलैंड में छह कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By भाषा | Published: October 2, 2018 03:39 AM2018-10-02T03:39:17+5:302018-10-02T03:39:17+5:30

हेग, एमस्टर्डम, उत्रेत्ज और जोइतीरमीर शहरों में गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही लोगों को उनके चरणों में पुष्प अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

150th birth anniversary of mahatma Gandhi: Six events will be held in the Netherlands on the | गांधी जी के 150वीं जयंती पर नीदरलैंड में छह कार्यक्रमों का होगा आयोजन

गांधी जी के 150वीं जयंती पर नीदरलैंड में छह कार्यक्रमों का होगा आयोजन

हेग, 02 अक्टूबर:भारतीय राजदूत द्वारा यहां सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक महात्मा गांधी की दो साल तक मनाई जाने वाली 150 वीं जयंती का शुभारंभ करते हुए नीदरलैंड के चार शहरों में छह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

हेग, एमस्टर्डम, उत्रेत्ज और जोइतीरमीर शहरों में गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही लोगों को उनके चरणों में पुष्प अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।  बयान में कहा गया है कि इस मौके पर गांधी के प्रिय भजन भी बजाए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

नीदरलैंड में नियुक्त भारत के राजदूत वेणु राजमणि, गांधी की 150 वीं जयंती पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट कानेर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष आर बर्नार्ड बोट और महानिदेशक एरिक डे बीद्त्ज को एक कार्यक्रम में भेंट करेंगे। 
 

Web Title: 150th birth anniversary of mahatma Gandhi: Six events will be held in the Netherlands on the

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे