मेक्सिको के मिचोआकेन में बंदूकधारियों ने 14 पुलिसकर्मियों का मार डाला, मादक पदार्थों के तस्करी पर विवाद

By भाषा | Published: October 15, 2019 01:32 PM2019-10-15T13:32:02+5:302019-10-15T13:32:02+5:30

मिचोआकेन के राज्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस अधिकारी एक न्यायिक आदेश को लागू करने के लिए अगुलिल्ला के एल अगुआजे स्थित एक मकान में गए थे, जहां हथियारों से लैस कुछ लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

14 police officers killed in an ambush in Mexico, testing president’s security strategy | मेक्सिको के मिचोआकेन में बंदूकधारियों ने 14 पुलिसकर्मियों का मार डाला, मादक पदार्थों के तस्करी पर विवाद

उन्होंने इस इलाके में घात लगाकर उन पर हमला किया।

Highlightsगवर्नर सिल्वानो औरेयोल्स ने कहा, ‘‘ पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह एक कायरतापूर्ण, कुटिल हमला है।पुलिस अधिकारी सिल्वानो ऑरोल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

मेक्सिको के मिचोआकेन में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। मादक पदार्थों के तस्करों के कारण पिछले कुछ महीने में यहां हिंसा बढ़ गई है।

मिचोआकेन के राज्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस अधिकारी एक न्यायिक आदेश को लागू करने के लिए अगुलिल्ला के एल अगुआजे स्थित एक मकान में गए थे, जहां हथियारों से लैस कुछ लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

गवर्नर सिल्वानो औरेयोल्स ने कहा, ‘‘ पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह एक कायरतापूर्ण, कुटिल हमला है। उन्होंने इस इलाके में घात लगाकर उन पर हमला किया।’’ पुलिस अधिकारी सिल्वानो ऑरोल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

Web Title: 14 police officers killed in an ambush in Mexico, testing president’s security strategy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे