चीनी व भारतीय अधिकारियों के बीच हुई 13 घंटे तक बैठक, सेना अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने लिया हिस्सा

By अनुराग आनंद | Published: September 22, 2020 09:38 AM2020-09-22T09:38:37+5:302020-09-22T09:38:37+5:30

बीते कुछ माह से चीनी सेना फिंगर 5 तक पहुंच गया है और फिंगर 4 की तरफ बढ़ने की तैयारी कर रहा है। चीनी सेना ने फिंगर 5,6,7 व 8 के पास कई अवैध निर्माण भी कर लिए हैं।

13-hour meeting between Chinese and Indian officials, Joint Secretary of Ministry of External Affairs took part with Army officer | चीनी व भारतीय अधिकारियों के बीच हुई 13 घंटे तक बैठक, सेना अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने लिया हिस्सा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपीएलए की तरफ से मेजर जनरल लिन लियू द्वारा चीन का प्रतिनिधित्व बैठक में कर रहे थे।भारत की तरफ से सेना के बड़े अधिकारी के अलावा विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को बात करने के लिए भेजा गया था। बैठक में जो बातें हुई है उसके बारे में भारतीय अधिकारी दिल्ली के टॉप लीडर के साथ चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव के बीच सोमवार को भारत व चीन के अधिकारियों के बीच करीब 13 घंटे तक बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्धेश्य दोनों देशों की सेना के बीच तनाव को कम करना था।

इस बार चीन की सेना पीएलए की तरफ से मेजर जनरल लिन लियू ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं, भारत की तरफ से सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह व लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन के साथ विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव भी बात करने के लिए गए थे। 

यह बैठक चीन की तरफ मोल्डो में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सुबह 10 बजे से लकेर रात के 11 बजे तक चली। बैठक में जो बातें हुई है, उसके बारे में भारतीय अधिकारी दिल्ली के टॉप लीडर को बताएंगे।

बता दें कि यह करीब एक माह बाद दोनों देशों के सेना अधिकारी के बीच बैठक हुई है। इससे पहले भी पांच बार दोनों देशों के सेना अधिकारी बैठक कर चुके हैं। यही छठी बार बैठक हुई है। 

भारत-चीन तणाव मराठी बातम्या | india china faceoff, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

बता दें कि इससे पहले 5 बार कमांडर स्तर की बातचीत के बाद भी दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर तनाव को कम नहीं किया जा सका है। चीन चाहता है कि भारत अपनी सेना को पूर्वी लद्दाख के फिंगर 4 वाले हिस्से के चोटियों से पीछे जमीन पर ले जाए, जबकि भारत चाहता है चीन चार माह पूर्व फिंगर 8 के जिस हिस्से में था, पीछे हटकर वहां चले जाए। 

India-China military commanders

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो चीन के साथ एलएसी पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भारतीय सेना के जवानों ने भी रणनीति बनाकर चीन को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने LAC से लगे 6 और महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया है। 

बता दें कि भारतीय सेना ने जिन चोटियों पर कब्जा किया है, ये सभी बेहद महत्वपूर्ण है। यह भी बताना जरूरी है कि चीन भारत के बड़े भू-भाग में घूसपैठ कर चुका है।

India China Face Off: नाद करा, पण आमचा कुठं! भारतीय जवानांनी थेट चिनी अधिकाऱ्याला उचललं - Marathi News | India China Face Off Sikh Regiment Jawans Bring Chinese Officer To India Camp |

दरअसल, भारत पूर्वी लद्दाख के क्षेत्र में फिंगर 8 तक के क्षेत्र पर अपना दावा करता रहा है। लेकिन, सच यह है कि बीते कुछ माह से चीनी सेना फिंगर 5 तक पहुंच गया है और फिंगर 4 की तरफ बढ़ने की तैयारी कर रहा है। चीनी सेना ने फिंगर 5,6,7 व 8 के पास कई अवैध निर्माण भी कर लिए हैं। ऐसे में भारत ने एलएसी से लगे फिंगर 4 तक के सभी अहम चोटियों पर अपनी तैनाती शुरू कर दी है। 

Web Title: 13-hour meeting between Chinese and Indian officials, Joint Secretary of Ministry of External Affairs took part with Army officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे