देखें वीडियो: इंडोनेशिया के फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा में 174 लोगों की गई जान, 180 से भी ज्यादा घायल, 11 की हालत गंभीर

By आजाद खान | Published: October 2, 2022 07:12 AM2022-10-02T07:12:07+5:302022-10-02T15:46:43+5:30

शुरुआती जानकारी में यह पता चल रहा है कि इस हिंसा के पीछे टीम की हार बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अरेमा की टीम के हारने के बाद फैंस में गुस्सा आ गया और इसके बाद जमकर हिंसा हुई है।

127 people died more than 180 injured in fierce violence in Indonesia during football match | देखें वीडियो: इंडोनेशिया के फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा में 174 लोगों की गई जान, 180 से भी ज्यादा घायल, 11 की हालत गंभीर

फोटो सोर्स: Twitter @sotiridi (वीडियो ग्रैब)

Highlightsइंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा हुई है। इस हिंसा में 174 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

नुसंतारा: शनिवार को इंडोनेशिया में भारी हिंसा के दौरान 174 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हिंसा एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

इस हिंसा में फैंस ने कई खिलाड़ियों पर भी अटैक किया है और सुरक्षाकर्मी पर भी हमला बोला है। हालांकि सुरक्षाकर्मी भी लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ रहे थे, लेकिन फिर भी भीड़ काफी ज्यादा थी जिस कारण कन्ट्रोल करने में दिक्कत हो रही थी। 

क्या है पूरा मामला

खबरों के मुताबिक, शनिवार को अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच एक मैच चल रहा था। ऐसे में अरेमा की टीम हार गई जिससे फैंस काफी नाराज हो गए और गुस्सा में आकर बड़ी संख्या में मैदान के तरफ दौड़ने लगे। 

इस हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए है जिसमें फैंस को हिंसा करते हुए देखा गया है। यही नहीं दावा यह भी है कि फैंस मैदान में घुसते ही खिलाड़ियों पर हमला भी करने लगे और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पर चीजें भी फेंकने लगे थे। 

174 लोगों की हुई मौत, 100 से अधिक घायल, 11 की हालत नाजुक

पूर्वी जावा के डिप्टी गवर्नर इमिल डरडाक ने रविवार को कोम्पास टीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका आठ अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 11 घायलों की हालत गंभीर है। 

इस पर बोलते हुए पूर्वी जावा के पुलिस अधिकारी निको अफिंटा ने बताया कि स्टेडियम में केवल 34 लोगों की मौत हुई है, बाकि लोगों की मौत अस्पताल जाने के बाद हुई है। 

मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई मौत

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इम मौत के पीछा का कारण मारपीट, भगदड़ और दम घुटना है। बताया जाता है कि भारी संख्या में लोग वहां अफरा-तफरी हुई जिस कारण ये जाने गई है। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। 

भाषा इन्पुट के साथ
 

Web Title: 127 people died more than 180 injured in fierce violence in Indonesia during football match

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे