कोरोना वायरस : स्पेन में भारत में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 11 मामले सामने आये

By भाषा | Published: May 6, 2021 08:55 AM2021-05-06T08:55:33+5:302021-05-06T09:53:43+5:30

11 new cases of Corona virus found in India in Spain. | कोरोना वायरस : स्पेन में भारत में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 11 मामले सामने आये

कोरोना वायरस

Highlightsस्पेन में भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 11 मामलेस्पेन की स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डेरियास ने दी जानकारीकोरोना से निपटने के लिए भारत की मदद करेगा स्पेन

मैड्रिड: स्पेन में भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 11 मामले सामने आये हैं।

स्पेन की स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डेरियास ने कहा है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को हाल के दिनों में दो अलग-अलग मामलों का पता चला है।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन और श्वसन संबंधी मशीनों समेत आवश्यक चिकित्सा सामग्री लेकर एक विमान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित भारत के लिए बृहस्पतिवार को रवाना होगा।

स्पेन की सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में भारत की मदद के लिए सात टन चिकित्सा सामग्री की एक खेप भेजने की पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 new cases of Corona virus found in India in Spain.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे