दुनियाभर में शुक्रवार से अब तक 11,500 विमानें रद्द, कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का पड़ा असर

By विशाल कुमार | Published: December 28, 2021 09:28 AM2021-12-28T09:28:17+5:302021-12-28T09:32:12+5:30

उड़ानों की निगरानी करने वाले फ्लाइट अवेयर के अनुसार, इसका प्रभाव दुनियाभर में पड़ा है जिसके कारण सोमवार को करीब 3000 विमानें रद्द की गईं और मंगलवार की भी 1100 उड़ानें पहले से ही रद्द की जा चुकी हैं।

11-500-flights-scrapped-worldwide-since-friday-amid-covid-surge | दुनियाभर में शुक्रवार से अब तक 11,500 विमानें रद्द, कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का पड़ा असर

दुनियाभर में शुक्रवार से अब तक 11,500 विमानें रद्द, कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का पड़ा असर

Next
Highlightsओमीक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण कर्मचारियों की संख्या में कमी आ गई है।सोमवार को करीब 3000 विमानें रद्द की गईं।कामगारों की कमी देखते हुए अमेरिका ने आइसोलेशन को 10 दिन से घटाकर पांच दिन कर दिया।

न्यूयॉर्क: बीते एक सप्ताह के दौरान शुक्रवार से दुनियाभर में लगभग 11,500 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और हजारों की संख्या में उड़ानों में देरी हुई। जबकि यह साल के सबसे व्यस्त यात्रा अवधियों में से एक होता है। कई विमान कंपनियों का कहना है कि ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण कर्मचारियों की संख्या में कमी आ गई है।

उड़ानों की निगरानी करने वाले फ्लाइट अवेयर के अनुसार, इसका प्रभाव दुनियाभर में पड़ा है जिसके कारण सोमवार को करीब 3000 विमानें रद्द की गईं और मंगलवार की भी 1100 उड़ानें पहले से ही रद्द की जा चुकी हैं।

यही कारण है कि अधिक लोगों के काम पर जल्द लौटने का रास्ता खोलते हुए और बड़े पैमाने पर श्रम की कमी की संभावना को कम करते हुए अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने सोमवार को बिना लक्षण वाले कोविड-19 मामलों के लिए आइसोलेशन की अवधि को 10 दिन से घटाकर पांच दिन कर दिया।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को कहा कि कुछ अमेरिकी अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है, लेकिन देश आम तौर पर ऐसे हालात से निपटने के लिए तैयार है और अमेरिकियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि, अमेरिका में फिलहाल रोजाना करीब दो लाख मामले सामने आ रहे हैं जिसमें से करीब 80 फीसदी ओमीक्रोन के हैं. वहीं, अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोहों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हो गई है।

Web Title: 11-500-flights-scrapped-worldwide-since-friday-amid-covid-surge

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे