सेवानिवृत सफाईकर्मी ने काम के आखिरी दिन लिखा जबरदस्त खत, अपने क्रूर बॉस को दी ऐसी सलाह, फोटो हो गया वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: May 3, 2021 07:20 PM2021-05-03T19:20:08+5:302021-05-03T19:23:02+5:30

एक सेवानिवृत सफाईकर्मी ने काम के आखिरी दिन अपने क्रूर और आक्रमक बॉस को खत लिखकर विन्रम बनने की सलाह दी । उसने लिखा कि मैंने आने वाले सफाईकर्मी के लिए कुछ सामान बाल्टी में साफ करके रख दिया है । चाहे आप जिंदगी में कुछ भी बन जाए लेकिन हमेशा दयालु बने रहें ।

Worker note for her brutal and cruel boss on last working day viral photos | सेवानिवृत सफाईकर्मी ने काम के आखिरी दिन लिखा जबरदस्त खत, अपने क्रूर बॉस को दी ऐसी सलाह, फोटो हो गया वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिला ने अपने क्रूर ब़स को खत लिखकर कहा, दयालु बने सेवानिवृत सफाईकर्मी ने कहा , हम जीवन में कुछ भी बन सकते है लेकिन हमें दूसरों का सम्मान करना आना चाहिए महिला का यह खाता सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

मुंबई :  एक सेवानिवृत सफाईकर्मी की अपने क्रूर और गुस्सैल बॉस को एक खत लिखकर उनके व्यवहार को लेकर दो टूक बातें कही । महिला कर्मचारी ने स्पष्ट और निर्भीक नोट लिखा और बताया कि आप जीवन में कुछ भी बन सकते हैं लेकिन दयालु होना , सभी का सम्मान करना सबसे जरूरी है । 

 अलग-अलग बैंकों में 35 साल काम करने के बाद अपने बॉस के रवैया और क्रूर व्यवहार से परेशान महिला ने अपने ऑफिस के आखिरी दिन अपना गुस्सा और खींच निकालने के लिए बॉस को अपने हाथों से एक नोट लिखा । यह नोट उसने अफने अंतिम कार्यदिवस पर  एचएसबीसी बैंक में लिखा । वायरल लेटर के अनुसार उसने अपने बॉस को दयालु बनने औऱ लोगों के साथ सम्मान से व्यवहार करने की सलाह दी ।

नोट में महिला ने लिखा, 'मैंने अपने आने वाले क्लीनर के लिए बाल्टी में कुछ साम्रगी साफ कर दी है । कार्यलय में आपने मुझे जिस तरह से नीचा दिखाया , उसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी । यह आक्रामक और क्रूर व्यवहार है और कुछ नहीं लेकिन यह आपके चरित्र को दिखाता है न कि मेरे । तो आगे बढ़ने से पहले आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि जब इस दुनिया में आप कुछ भी बन सकते हैं तो आप दयालु बनें क्योंकि आप सभी एक क्लीनर से बेहतर नहीं बन सकते ।' महिला ने यह नोट बैंक में ही छोड़ दिया था ।

यह नोट सोशल मीडिया में चर्चा में तब आया जब महिला के बेटे ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की औऱ इसके कैप्शन में लिखा, 'यही कारण है कि  मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं । 35 सालों तक बैंक की सफाई करने के बाद उसने अपने भयंकर बॉस के लिए एक प्यार नोट लिखा और जॉब छोड़ दी । सेवानिवृत खुश मां -हमेशा ऐसे ही खुश रहें । ' सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला की काफी तारीफ कर रहें और अपने अनुभवों को भी याद कर रहे हैं । 
SK 

Web Title: Worker note for her brutal and cruel boss on last working day viral photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे