गजब: शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में की शादी, एक घरवालों ने चुनी तो दूसरी से पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार

By अनुराग आनंद | Published: July 11, 2020 09:26 PM2020-07-11T21:26:04+5:302020-07-11T21:26:04+5:30

मध्य प्रदेश में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका और घरवालों के पसंद की लड़की दोनों के साथ एक मंडप में शादी की।

Wonderful: The man married two girls in the same pavilion, one family chose one and the other was in love during studies. | गजब: शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में की शादी, एक घरवालों ने चुनी तो दूसरी से पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार

एक लड़के ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी की (फाइल फोटो)

Highlightsइस विवाह समारोह के दौरान न कोई विवाद हुआ और न ही दुल्हनों के चेहरे पर कोई तनाव था।शादी में दोनों लड़कियों के परिजन हंसी-खुशी शामिल हुए। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शख्स ने एक ही मंडप में गर्लफ्रेंड और घरवालों की पसंद की युवती दोनों से एक साथ ही शादी की। इस शादी समारोह के दौरान न सिर्फ तीनों परिवारों के लोग बल्कि पूरा गांव शामिल हुआ। मिल रही जानकारी के मुताबिक, लड़का को स्कूल के समय में ही अपने साथ पढ़ने वाली लड़की से प्यार हो गया था।

वहीं, दूसरी तरफ लड़के के परिवारों वालों को इस प्यार के बारे में पता नहीं था, ऐसे में उन्होंने लड़के के लिए एक लड़की पसंद कर ली। 

जब पूरा मामला सामने आया तो प्रेमिका के परिवार वालों ने लड़का के साथ शादी करने पर आपत्ति जताई। लेकि, बाद में जब मामला पंचायत के पास पहुंचा तो पंचायत ने पूरा मामला सुनने के बाद सड़के को दोनों लड़की से शादी करने की अनुमति दे दी। 

इस अनूठी शादी के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ- 

बता दें कि यह अनूठी शादी मध्य प्रदेश के बैतूल में देखने को मिली। यहां एक युवक ने 2 युवतियों से एक ही मंडप में 7 फेरे लिए। इस दौरान न कोई विवाद हुआ और न ही दुल्हनों के चेहरे पर कोई तनाव था। शादी में दोनों लड़कियों के परिजन हंसी-खुशी शामिल हुए।

इस अनूठी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह शादी घोड़ाडोंगरी तहसील के केरिया गांव में हुई। आदिवासी युवक संदीप उईके की एक दुल्हन होशंगाबाद, जबकि दूसरी उसी के तहसील के कोयलारी गांव से है। होशंगाबाद की युवती से उसकी दोस्ती भोपाल में पढ़ाई के दौरान हुई थी।   

प्रशासन ने कहा मामले की जांच की जा रही है-

इस मामले में जब प्रशासन से पूछा गया तो कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते ने मीडिया को बताया है कि “केरिया गांव के युवक ने दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए हैं। तीनों परिवारों ने मिलकर समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके ऐसा करने का फैसला लिया था। उसी के बाद युवक की शादी दोनों युवतियों से कराई गई।”

गौरतलब हो कि इन दिनों कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते किसी भी तरह के समारोह के आयोजन की परमिशन प्रशासन से लेना जरूरी है। कानूनी तौर पर एक से अधिक लड़की से शादी करना भी कानूनी तौर पर सही नहीं है।

ऐसे में घोड़ाडोंगरी की तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना है कि “हमारे द्वारा ऐसी किसी शादी की परमिशन नहीं दी गई है। बिना परमिशन की शादी हुई है, पटवारी को भेजकर मामले की जांच करा रहे हैं।”

Web Title: Wonderful: The man married two girls in the same pavilion, one family chose one and the other was in love during studies.

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे