VIDEO: साड़ी पहने घूंघट में वेटलिफ्टिंग, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Published: February 4, 2025 08:05 PM2025-02-04T20:05:43+5:302025-02-04T20:09:00+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर बॉडीबिल्डिंग के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर इस बार मामला थोडा अलग है एक महिला साड़ी पहने और घूंघट में डेडलिफ्ट करती नजर आ रही है।

VIDEO: साड़ी पहने घूंघट में वेटलिफ्टिंग, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
HighlightsVIDEO: साड़ी पहने घूंघट में वेटलिफ्टिंग, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर बॉडीबिल्डिंग के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर इस बार मामला थोडा अलग है एक महिला साड़ी पहने और घूंघट में डेडलिफ्ट करती नजर आ रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर 9 लाख से जायदा बार देखा गया है, यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और महिला को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को @TheBahubali_IND नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला कमर पर डेडलिफ्ट बेल्ट बांध कर आती है और वजन उठाती है।
Women ❌ Women ✅ 👑 🫡
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) February 3, 2025
मर्यादा में रहकर कुछ भी काम करना स्त्री
का आदर सम्मान और बढ़ा देता हे
आरंभ हे प्रचंड 🚩🔥 pic.twitter.com/O6JyvksH4W