इमरान खान के आगे हाथ जोड़कर रोती महिला विंग कमांडर अभिनंदन की मां नहीं है, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई?

By पल्लवी कुमारी | Published: March 2, 2019 05:48 PM2019-03-02T17:48:24+5:302019-03-02T17:48:24+5:30

विंग कमांडर अभिनंदन ने एक मार्च की रात 9.25 मिनट पर भारत के बॉर्डर सीमा में कदम रखा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान मीडिया ने जानकर अभिनंदन को भेजने में देरी की थी, क्योंकि वह अभिनंदन का एक वीडियो शूट करना चाहते थे।

wing commander Abhinandan mother not crying front of pak pm imran khan viral fact | इमरान खान के आगे हाथ जोड़कर रोती महिला विंग कमांडर अभिनंदन की मां नहीं है, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई?

इमरान खान के आगे हाथ जोड़कर रोती महिला विंग कमांडर अभिनंदन की मां नहीं है, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई?

विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजें वायरल हो रही हैं। भारत में कोई उनकी फैमली को लेकर दावा कर रहा है तो कहीं उनकी पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान में भी कई तस्वीरें वायरल हुई। एक तस्वीर की चर्चा हर तरफ हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने हाथ जोड़ कर रखी है। लोग इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ये महिला अभिनंदन की मां है। विंग कमांडर अभिनंदन ने एक मार्च की रात 9.25 मिनट पर भारत के बॉर्डर सीमा में कदम रखा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान मीडिया ने जानकर अभिनंदन को भेजने में देरी की थी, क्योंकि वह अभिनंदन का एक वीडियो शूट करना चाहते थे। 

भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था।

पोस्ट के साथ क्या किया जा रहा है दावा  

इस तस्वीर को ट्विटर फेसबुक कई जगहों पर शेयर किया जा रहा है। पोस्ट को शेयर कर लिखा जा रहा,  अभिनंदन की मां ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया, पाकिस्तान के पीएम ने भारत के लोगो का दिल जीता।  



तस्वीर की सच्चाई नंबर एक 

28 फरवरी को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अभिनंदन कमांडर के रिहाई के लिए घोषणा की थी। जब आप इस इमेज को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये फोटो काफी पुरानी है। गूगल रिवर्स इमेज में जाने पर कई पुराने ट्वीट मिलेंगे। अधिकांश ट्वीट पाकिस्‍तानी यूजर्स ने कई महीने पहले किए थे। ये ट्वीट अक्‍टूबर 2018 के थे।

तस्वीर की सच्चाई नंबर दो 

भारतीय मीडिया ने अभिनंदन के मां के उपर कुछ स्टोरी की है और उन स्टोरी में अभिनंदन के मां की जो तस्वीर शेयर की गई है, वो उक्त महिला से बिल्कुल नहीं मिलती है। इसके अलावा जब अभिनंदन को लेने के लिए उनके माता-पिता दिल्ली जा रहे थे, तो फ्लाइट में उनका स्वागत किया गया था। उस वीडियो में अभिनंदन की मां की तस्वीर भी उस महिला से नहीं मिलती है। तो हमारे फैक्ट चेक में ये तस्वीर गलत पाई गई है। 


Web Title: wing commander Abhinandan mother not crying front of pak pm imran khan viral fact

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे