जानें क्यों गाड़ियों में कंडोम रखकर चल रहे हैं दिल्ली के कैब ड्राइवर

By पल्लवी कुमारी | Published: September 20, 2019 08:59 PM2019-09-20T20:59:27+5:302019-09-20T20:59:27+5:30

एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुये ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम रखना है।

Why Delhi cab drivers carry condoms in the first-aid box in vehicle | जानें क्यों गाड़ियों में कंडोम रखकर चल रहे हैं दिल्ली के कैब ड्राइवर

जानें क्यों गाड़ियों में कंडोम रखकर चल रहे हैं दिल्ली के कैब ड्राइवर

Highlightsकुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि ऐसा सिर्फ एक अफवाह की वजह से हो रहा है। धर्मेंद्र ने बताया है कि हाल ही में उनका चालान कंडोम न रखने के लिए भी हुआ था, तब से वह काफी सतर्क रहते हैं।

दिल्ली में बड़ी संख्या में कैब ड्राइवर अपनी टैक्सी में कंडोम रखकर चलते हैं। उनका कहना है कि यदि वो ऐसा नहीं करेंते तो उनका चालान कट जायेगा। दिल्ली की सर्वोदय ड्राइवर असोसिएशन के प्रेजिडेंट कमलजीत गिल ने मीडिया से बात करते हुये बताया है कि सभी सार्वजनिक वाहनों के लिए हर समय कम से कम तीन कंडोम लेकर चलना जरूरी है। लेकिन दिल्ली की सर्वोदय ड्राइवर असोसिएशन के प्रेजिडेंट कमलजीत गिल को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कंडोम क्यों रखना है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि ऐसा सिर्फ एक अफवाह की वजह से हो रहा है। 

असल में दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर एक कैब ड्राइवर धर्मेंद्र को ट्रैफिक पुलिस ने रोका। इसके बाद पुलिस ने उनका फर्स्ट एड बॉक्स चेक किया तो उसमें कंडोम भी दिखा। धर्मेंद्र ने बताया है कि हाल ही में उनका चालान कंडोम न रखने के लिए भी हुआ था, तब से वह काफी सतर्क रहते हैं। हालांकि उन्हें चालान की जो रसीद दी गई थी, वह ओवरस्पीड के लिए थी। इसके बाद से इस अफवाह पर भरोसा करके दिल्ली के कैब ड्राइवर टैक्सी में कंडोम लेकर घूम रहे हैं। 

एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुये ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम रखना है। पुलिस का कहना है कि यदि कंडोम न रखने पर चालान होता है तो कैब ड्राइवरों को अथॉरिटीज से संपर्क करना चाहिए।

Web Title: Why Delhi cab drivers carry condoms in the first-aid box in vehicle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली