जब पीएम मोदी ने दिल्ली को बोला था 'रेप कैपिटल', राहुल गांधी के चौतरफा घिरने के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट किया वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: December 13, 2019 01:30 PM2019-12-13T13:30:03+5:302019-12-13T13:30:03+5:30

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर शुक्रवार (13 दिसंबर) को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की महिला सांसदों ने सदन में नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने और साज की मांग की है।

When PM Modi spoke Delhi for rape capital congress share old video viral after rape in india rahul gandhi | जब पीएम मोदी ने दिल्ली को बोला था 'रेप कैपिटल', राहुल गांधी के चौतरफा घिरने के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट किया वीडियो

जब पीएम मोदी ने दिल्ली को बोला था 'रेप कैपिटल', राहुल गांधी के चौतरफा घिरने के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट किया वीडियो

Highlightsविवादों के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।'

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'रेप इन इंडिया' वाले बयान को लेकर चौतरफा घिरे हुए हैं। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दिल्ली को रेप कैपिटल बोलकर संबोधित किया था। इस वीडियो को रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा कई ट्विटर यूजर ने भी शेयर किया है।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, मोदी जी, देश में फैली अराजकता से ध्यान बांटने के लिए आप खुद ही संसद नहीं चलने दे रहे हैं। जान लें, देश की बेटियां, रेप-मनमानी के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही चाहती हैं। रेप इन इंडिया मंजूर नहीं और इस बारे में खुद का बयान सुनिए, अगर ये सही नहीं है तो खुद माफी मांगिए।' 

पीएम मोदी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ''आए दिन दिल्ली से रेप की घटनाओं के खबर आते हैं, दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया। दिल्ली को जिस तरह रेप कैपिटल बना दिया है, उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है। आपके पास मां-बहनों की सुरक्षा के लिए ना कोई योजना है, ना दम है और ना आप इसके लिए कुछ कर रहे हैं।'

राहुल गांधी ने कहा, नहीं मांगूंगा माफी 

विवादों के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

राहुल ने कहा कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए। क्या राहुल गांधी का देश की जनता के लिए यही संदेश है?' 

Web Title: When PM Modi spoke Delhi for rape capital congress share old video viral after rape in india rahul gandhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे