'हम भगवाकरण करने के लिए ही सत्ता में आए हैं', हरियाणा के मंत्री ने दिया बयान, देखें वायरल वीडियो

By स्वाति सिंह | Published: January 28, 2020 01:56 PM2020-01-28T13:56:00+5:302020-01-28T13:56:00+5:30

हरियाणा के यमुनानगर के आदिबद्री में राज्य सरकार की ओर से सरस्वती नदी की खुदाई का काम चल रहा है। कंवर यहां तीन दिवसीय सरस्वती महोत्सव के कार्यक्रम के उद्घाटन पर आए थे। उसी दौरान उन्होंने ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष भगवा को लेकर काफी बयानबाजी करता रहता है

'We have come to power only for saffronisation' says Haryana minister Kanwar pal gujjar, viral video | 'हम भगवाकरण करने के लिए ही सत्ता में आए हैं', हरियाणा के मंत्री ने दिया बयान, देखें वायरल वीडियो

कंवर ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष भगवा को लेकर काफी बयानबाजी करता रहता है

Highlightsदेश की संस्कृति की रक्षा करने के लिए भगवाकरण बहुत जरूरी: कंवर पालकंवर ने कहा 'देश में कुछ लोगों को भगवाकरण से बड़ी दिक्कत है।

हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की संस्कृति की रक्षा करने के लिए भगवाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा 'विपक्ष कहता है कि बीजेपी देश को भगवा करने में लगी है। हम भगवा करने के लिए ही काम कर रहे हैं। पूरे विश्व की 50 सभ्यताओं में से केवल एक मात्र हिंदू सभ्यता ही भगवाकरण से ही बची है।

कंवर ने आगे कहा 'देश में कुछ लोगों को भगवाकरण से बड़ी दिक्कत है। वो हमें कहते हैं कि हमने भगवाकरण कर दिया है, लेकिन हम सत्ता में आए ही भगवाकरण करने के लिए हैं और ऐसा करके हम इस देश की संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं।'

बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर के आदिबद्री में राज्य सरकार की ओर से सरस्वती नदी की खुदाई का काम चल रहा है। कंवर यहां तीन दिवसीय सरस्वती महोत्सव के कार्यक्रम के उद्घाटन पर आए थे। उसी दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष भगवा को लेकर काफी बयानबाजी करता रहता है, लेकिन ये भगवा ही है जिसने कई ऐसे काम कर दिखाए है जो नहीं होने वाले थे। अगर किसी को भगवा से ऐतराज है तो होता रहे हम तो भगवा है और भगवा ही रहेंगे और भगवा ही करके रहेंगे।

उधर, मंगलवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकारी जमीन पर मस्जिद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तब 11 फरवरी के बाद एक महीनें में मेरी लोक सभा में जितनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हैं उनमें से एक मस्जिद नहीं छोडूंगा। सारी मस्जिद हटा दूंगा।'

साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि यदि दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में हम शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को खाली करा देंगे। उन्होंने कहा कि वहां लाखों लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों को इसके बारे में कुछ सोचकर जल्दी से कोई ठोस फैसला लेना होगा। वह लोग अपकी घरों में घुस जाएंगे। वह आपकी बहन व बेटी के साथ रेप करके उन्हें मार सकते हैं। ऐसे में आपको अपने लिए कुछ फैसला लेना ही होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज़ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘आप’ प्रमुख को दिल्ली के शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है। शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। 

Web Title: 'We have come to power only for saffronisation' says Haryana minister Kanwar pal gujjar, viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे