इटली: रातोंरात वेनिस के मशहूर ग्रैंड कैनाल का पानी हुआ हरा, नजारा देख हैरान हुए स्थानीय लोग, जांच में जुटी पुल‍िस

By आजाद खान | Published: May 29, 2023 12:07 PM2023-05-29T12:07:24+5:302023-05-29T12:22:55+5:30

वेनिस शहर के मशहूर ग्रैंड कैनाल के एक हिस्से के हरा होने से स्थानीय लोगों में काफी हैरानी है। ऐसे में इसे लेकर लोग तरह-तरह के अटकलें भी लगा रहे हैं।

water of italy Venice famous Grand Canal turned green overnight local surprised police engaged in investigation | इटली: रातोंरात वेनिस के मशहूर ग्रैंड कैनाल का पानी हुआ हरा, नजारा देख हैरान हुए स्थानीय लोग, जांच में जुटी पुल‍िस

फोटो सोर्स: Twitter@vvfveneto

Highlightsइटली के वेनिस के मशहूर ग्रैंड कैनाल में एक अजीब नजारा देखने को मिला है। इस कैनाल का पानी रातोंरात हरा हो गया है जिसे देख स्थानीय काफी हैरान भी है। ऐसे में यह अचानक हरा कैसे हो गया, इसकी अभी जांच की जा रही है।

रोम:  इटली के वेनिस के चर्चित ग्रांड कैनाल (Grand Canal Venice) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। ग्रांड कैनाल के एक हिस्से का पानी अचानक फ्लोरोसेंट यानी हरे रंग (Fluorescent colors) का हो गया है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसकी जानकारी नेटो के क्षेत्रीय अध्यक्ष लुका जिया ने भी ट्वीट कर दी है। 

यही नहीं रियाल्टो ब्रिज के पास रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने भी इसकी जानकारी दी है जिसके बाद अधिकारियों द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई है। ऐसे में पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और पानी के सैंपल लिए गए हैं। इस कैनाल के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, वेनिस की ग्रांड कैनाल का एक हिस्सा अचानक हरा हो गया है जिसे लेकर लोगों में काफी हैरानी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अचानक इस कैनाल का रंग ऐसा क्यों हो गया है और इसे लेकर जांच जारी है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कैनाल के पानी का सैंपल लिया है और उसे जांच के लिए भेजा है। 

घटना को लेकर लगा रहे है लोग अटकलें

बता दें कि जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आया है लोग इसे लेकर तरह-तरह के अटकलें लगाने लगे है। कुछ लोगों का यह कहना है कि यह घटना पर्यावरणवादियों द्वारा विरोध के तौर पर डाय छोड़ने का कारण भी हो सकता है तो वहीं कुछ लोग इसे इटली के वेनिस शहर में होने वाली नौका दौड़-वोगालोंगा नौकादौड़ से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। 

उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि इससे जुड़ी कोई जानकारी मिल पाए। हालांकि अभी तक इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है और इसकी जांच अभी भी जारी है। 
 

Web Title: water of italy Venice famous Grand Canal turned green overnight local surprised police engaged in investigation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे