VIDEO: कार के बोनट में जहरीला कोबरा सांप, मची चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: January 11, 2025 03:49 PM2025-01-11T15:49:53+5:302025-01-11T15:49:53+5:30
Snake in Car Bonnet: सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर सांप गलती से सामने आ जाए तो फिर जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही मामला भोपाल से आया है, जहां एक कार के बोनट में जहरीला कोबरा घुस जाता है।
Snake in Car Bonnet: सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर सांप गलती से सामने आ जाए तो फिर जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही मामला भोपाल से आया है, जहां एक कार के बोनट में जहरीला कोबरा घुस जाता है और वहां इसे देख चीख-पुकार मच जाती है। कार एक IAS अधिकारी की बताई जा रही है, करीब 3 घंटे बाद SDRF की टीम ने किया रेसक्यू जारी किया और कार के बोनट से सांप को बाहर निकाला जिसे देखकर लोग चिल्लाने लगे।
IAS अधिकारी की कार में फंसा जहरीला सांप, देखते ही मची चीख-पुकार
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 11, 2025
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में IAS अधिकारी की गाड़ी के बोनट में फंसा सांप, करीब 3 घंटे बाद SDRF की टीम ने किया रेसक्यू#bhopal#snake#viralvideopic.twitter.com/ZNJCOlv4hM