VIDEO: पाताल में समा गए बाराती, शादी में मची चीख पुकार, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 13, 2025 15:48 IST2025-06-13T15:48:23+5:302025-06-13T15:48:23+5:30
Watch Roof Collapse at Wedding: वायरल वीडियो को देखकर आपको यकीन हो जाएगा की मुसीबत बताकर नहीं आती है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक शादी का कार्यक्रम छत पर चल रहा होता है।

VIDEO: पाताल में समा गए बाराती, शादी में मची चीख पुकार, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: पाताल में समा गए बाराती, शादी में मची चीख पुकार, देखें वायरल वीडियो
Watch Roof Collapse at Wedding:वायरल वीडियो को देखकर आपको यकीन हो जाएगा की मुसीबत बताकर नहीं आती है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक शादी का कार्यक्रम छत पर चल रहा होता है। जहां शादी का मंडप लगा होता है और दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्में चल रही होती हैं, रस्में देखने के लिए छत पर घराती और बारातियों की भीड़ होती है। तभी कुछ लोग एक जगह जमा होते हैं और अगले ही पल छत टूट जाती और कई सारे लोग नीचे गिरते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यूजर्स कमेंट में मजे भी ले रहे हैं और लोगों के लिए दुआ भी की उन्हें ज्यादा चोट न आई हो।