VIDEO: बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ी मां भालू, देखें जंगल का भयानक वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 19, 2025 15:13 IST2025-05-19T15:13:18+5:302025-05-19T15:13:18+5:30
Bhalu Vs Tiger Fight Video: 26 सेकंड का ये वीडियो आपको मां की ममता और अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ जाने को दिखाता है। वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से लड़ जाती है और बाघ वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है।

VIDEO: बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ी मां भालू, देखें जंगल का भयानक वीडियो
Bhalu Vs Tiger Fight Video: 26 सेकंड का ये वीडियो आपको मां की ममता और अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ जाने को दिखाता है। वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से लड़ जाती है और बाघ वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है। वीडियो बस्तर के नारायणपुर का बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने ये हैरान कर देने वाली घटना कैमरे में कैद कर ली है और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @youareYukesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसपर 70 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
(वीडियो को साउंड ऑन करके देखें )
— Yukesh Chandrakar (@youareYukesh) May 18, 2025
एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ का सामना करती है और बाघ को भाग जाने पे मजबूर करती है, सवाल ये है कि हम इन्हें बचाने के लिए क्या कर रहे हैं ?
वीडियो बस्तर के नारायणपुर का है ।#wildlifepic.twitter.com/UZviSM0RpT