Snake Viral VIDEO: सावन में सांप से खेलता आदमी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान!

By संदीप दाहिमा | Published: July 22, 2024 03:25 PM2024-07-22T15:25:58+5:302024-07-22T15:29:31+5:30

Snake Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक व्यक्ति सांप को अपनी कमर पर लपेटे हुए है और मुहं में बीड़ी लगाए हुए बेहद आराम से नजर आ रहा है, यही नहीं ये व्यक्ति सांप को अपने हाथ में लेकर खेलने लगता है।

Watch Man playing with Snake in the month of Sawan see viral video | Snake Viral VIDEO: सावन में सांप से खेलता आदमी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान!

Snake Viral VIDEO: सावन में सांप से खेलता आदमी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान!

HighlightsViral Snake Video: एक व्यक्ति सांप को अपनी कमर पर लपेटे हुए हैSnake Viral Video: सांप को अपने हाथ में लेकर खेलने लगता हैAjgar Ka Video: सांप एक ऐसा जीव है जिसके बारे में सुनते ही लोग डर जाते हैं

Snake Viral Video: सांप एक ऐसा जीव है जिसके बारे में सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर कहीं गलती से सांप रास्ते में मिल जाए तो आमदी रास्ता बदल लेता है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें लोग सांप से छेड़खानी करते नजर आते हैं और कई तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक व्यक्ति सांप को अपनी कमर पर लपेटे हुए है और मुहं में बीड़ी लगाए हुए बेहद आराम से नजर आ रहा है, यही नहीं ये व्यक्ति सांप को अपने हाथ में लेकर खेलने लगता है, आगे वीडियो में फिर वही व्यक्ति सांप को अलग अंदाज में अपने हाथ में लेकर स्टाइल मारता हुआ नजर आता है, सोशल मीडिया पर सांप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ट्विटर पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

Web Title: Watch Man playing with Snake in the month of Sawan see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे