वेट्रेस ने एशियाई परिवार पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले बिजनेसमैन को रेस्तरां से निकाला, लोगों ने दी 61 लाख रुपये से अधिक की टिप

By रामदीप मिश्रा | Published: July 11, 2020 05:40 AM2020-07-11T05:40:02+5:302020-07-11T05:40:02+5:30

कार्मेल वैली के लूसिया रेस्तरां में वेट्रेस गेनिका कोचरन ने बिजनेसमैन माइकल लोफ्थॉस को एशियाई परिवार पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए चार जुलाई को पकड़ा था। इस दौरान एशियाई परिवार एक बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था।

Waitress who ejected Silicon Valley entrepreneur for racially abusing an Asian family has received 82,000 dollars in tips | वेट्रेस ने एशियाई परिवार पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले बिजनेसमैन को रेस्तरां से निकाला, लोगों ने दी 61 लाख रुपये से अधिक की टिप

बिजनेसमैन को रेस्तरां से निकालने वाली वेट्रेस को 80 हजार डॉलर की टिप मिली है। (फोटोः डेली मेल)

Highlightsकैलिफोर्निया में एक बिजनेसमैन ने रेस्तरां में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे एक एशियाई परिवार के ऊपर नस्लीय टिप्पणी कर दी, जोकि वहां मौजूद वेट्रेस को यह नागवार गुजरी। उसने सिलिकॉन वैली के बिजनेसमैन को रेस्टरां से बाहर निकाल दिया।

वासिंगटनः कैलिफोर्निया में एक बिजनेसमैन ने रेस्तरां में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे एक एशियाई परिवार के ऊपर नस्लीय टिप्पणी कर दी, जोकि वहां मौजूद वेट्रेस को यह नागवार गुजरी। उसने सिलिकॉन वैली के बिजनेसमैन को रेस्टरां से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वेट्रेस की यह बात लोगों को काफी पसंद आई और उसे पूरी दुनिया से करीब 80 हजार डॉलर (61 लाख, 64 हजार रुपये) की टिप मिली।    

खबरों के अनुसार, कार्मेल वैली के लूसिया रेस्तरां में वेट्रेस गेनिका कोचरन ने बिजनेसमैन माइकल लोफ्थॉस को एशियाई परिवार पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए चार जुलाई को पकड़ा था। इस दौरान एशियाई परिवार एक बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था। वहीं, पैसे दान करने वाले लोगों ने कोचरन को हीरो ठहराया। 

इस बीच कोचरन को टिप करने के लिए एक पेज बनाया गया, जिसका शीर्षक 'ए बिग टिप फॉर ए एवरी डे हीरो' रखा गया। इस पेज से पहले 65,000 डॉलर जुटाए गए। इस बाद दो अन्य 'गोफंडमी' अकाउंट के जरिए सामूहिक रूप से 15,000 डॉलर अतिरिक्त जुटाए गए। कुल मिलाकर वेट्रेस कोचरन को 80 हजार डॉलर की टिप मिली है। साथ ही साथ लोग अभी भी पैसा दे रहे हैं।

कोचरन ने केजीओ-टीवी को बताया कि यह धन उन्हें योग शिक्षण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और वह सेवा उद्योग में दूसरों को कुछ पैसे भेजने का एक तरीका भी विकसित करने की कोशिश कर रही हैं।

पिछले सप्ताह शनिवार को जोर्डन चैन अपने परिवार (एशियाई परिवार) के साथ अपनी मौसी मारी ओरोसा के जन्मदिन को मनाने के लिए रेस्तरां में गई थीं। मैरी के साथ उनके पति रेमंड भी मौजूद थे, जोकि कैलिफोर्निया में मर्सिडीज ऑटोमोबाइल डीलरशिप के लिए एक सकल बिक्री प्रतिनिधि थे।

Web Title: Waitress who ejected Silicon Valley entrepreneur for racially abusing an Asian family has received 82,000 dollars in tips

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे