देखें वीडियो: प्रिंसिपल ने महिला टीचर को जूते से कर दी पिटाई तो शिक्षामित्र ने भी किया पलटवार, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: June 25, 2022 11:54 AM2022-06-25T11:54:49+5:302022-06-25T11:57:38+5:30

इस पर बोलते हुए शिक्षाविभाग के अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय की एक कमेटी को गठित किया गया है।

viral video shows how up lakhimpur kheri govt school principal ajit kumar beat women teacher with shoes | देखें वीडियो: प्रिंसिपल ने महिला टीचर को जूते से कर दी पिटाई तो शिक्षामित्र ने भी किया पलटवार, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

देखें वीडियो: प्रिंसिपल ने महिला टीचर को जूते से कर दी पिटाई तो शिक्षामित्र ने भी किया पलटवार, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

Highlightsलखीमपुर खीरी में एक प्रिंसिपल द्वारा महिला टीचर को जूते से पीटने का मामला सामने आया है। इस एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।घटना के बाद आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा महिला टीचर को जूते से पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया कि उनके स्कूल में सही समय पर आने के बाद भी वह उन्हें हर रोज गैरहाजिर कर देते थे। बताया जा रहा शुक्रवार को इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया था जिसके बाद यह घटना घटी है। 

वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था जो अब जाकर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई भी हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना लखीमपुर के सदर ब्लॉक में स्थित महंगूखेड़ा प्राथमिक स्कूल की है। 

क्या है पूरा मामला

अमरउजाला की एक खबर के मुताबिक, स्कूल के प्रिंसिपल अजीत कुमार और महिला शिक्षामित्र सीमा देवी के बीड स्कूल हाजरी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, महिला शिक्षामित्र ने बताया कि प्रिंसिपल पिछले दो साल से उनके टाइम पर स्कूल आने के बावजूद वे उन्हें गैरहाजिर कर देते है। 

उसने बताया कि गुरूवार को भी वह स्कूल सही समय पर आई थी और रजिस्टर नहीं मिलने के कारण वह बच्चों को पढ़ाने लगी। बाद में महिला शिक्षामित्र ने देखा की वे आज भी गैरहाजिर हो गई है और वे इसके बारे में प्रिंसिपल से पूछी थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस पर जानकारी लेने पर दोनों के बीच में विवाद हो गया जिसके बाद यह घटना घटी है। 

वीडियो में पहले प्रिंसिपल ने जूते से महिला शिक्षक की पिटाई की थी जिसके जवाब में महिला ने भी उसे जूते से प्रिंसिपल को भी पिट दिया था। प्रिंसिपल ने वहीं महिला पर स्कूल के काम सही से नहीं करने और स्कूल में लेट में आने का आरोप लगाया है। 

आरोपी पर प्रिंसिपल हुई है कार्रवाई

इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने खीरी थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षाविभाग के अधिकारी ने इस पर एक्शन लिया और आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है। अमरउजाला के अनुसार, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि सदर बीईओ सुभाष चंद्र द्वारा मामले की जांच कराई गई है और उन पर एक्शन लिया गया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि इसकी आगे जांच के लिए तीन सदस्यीय की एक कमेटी को गठित किया गया है जिसमें बीईओ सदर सुभाष चंद्र, बीईओ बेहजम देवेश राय और बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक रेनू श्रीवास्तव भी शामिल है। 
 

Web Title: viral video shows how up lakhimpur kheri govt school principal ajit kumar beat women teacher with shoes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे