सूखी और बेजान दिखने वाली सब्जी केमिकल्स में डालते ही हो गई हरी-भरी और ताजी, वीडियो देख यूजर ने लिखा- बाप रे, हम जहर खा रहे हैं!

By आजाद खान | Published: March 22, 2023 06:21 PM2023-03-22T18:21:54+5:302023-03-22T18:32:35+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि जो सब्जी कुछ देर पहले बेजान और सूखी दिख रही थी, वही सब्जी अब केमिकल्स में जाने के बाद हरी और ताजी दिखने लगी है।

viral video shows dry vegetable became green and fresh when dip in harmful chemical | सूखी और बेजान दिखने वाली सब्जी केमिकल्स में डालते ही हो गई हरी-भरी और ताजी, वीडियो देख यूजर ने लिखा- बाप रे, हम जहर खा रहे हैं!

फोटो सोर्स: Twitter @amitsurg

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में केमिकल्स के इस्तेमाल के कारण सूखी सब्जी को ताजा होते देखा गया है। ऐसे में वीडियो को देख यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी है।

Viral Video: हरी सब्जियों को लेकर एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह देखा गया है कि सूखी हुई सब्जियां पल भर में हरी-भरी हो जा रही है।  जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे केमिकल्स के संपर्क में आते ही जो सब्जी सुखी थी वह खिल जाती है और हरी-हरी दिखने लगती है। 

इस वीडियो को अमित थडानी (@amitsurg) नामक शख्स ने शेयर किया है जिसने यह दावा किया है कि इस दावे का मूल स्रोत देवराजन राजगोपालन जिन्होंने सोशल साइट लिंक्डइन पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। 

वीडियो में क्या दिखा है

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स एक दम से सूखी और बेजान पत्ते वाली सब्जी को पानी जैसे दिखने वाले केमिकल्स में डालता है और कुछ सेकेंड के बाद ही सब्जी को बाहर निकाल देता है। इसके बाद शख्स उस सब्जी को एक टोकरी पर रख देता है और कुछ देर इंतेजार करता है। 

ऐसे में समय बीतते ही वह सब्जी के पत्ते खिलने लगते है और धीरे-धीरे उनका रंग भी बदलने लगता है। वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि सब्जी के पत्ते जो पहले सूखे और बेचान से दिखते थे, वे अब फूले और खिले से थे और उनका रंग भी बदल गया था। इस एक मिनट और 42 सेकेंड के वीडियो के अंत में सब्जी को पूरा हरा भरा और ताजा के समाना देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला 

इस वीडियो को जब से ट्विटर पर शेयर किया गया है तब से इसे चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2500 से करीब रि-ट्वीट मिले है। यही नहीं इस वीडियो पोस्ट को 4927 लाइक्स मिले है। वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे केवल केमिकल्स का ही इस्तेमाल कर किसी भी बासी और बेचान सब्जी को ताजा बनाया जा सकता है। 

ट्विटर पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर से एक और यूजर ने जब इसमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के नाम पूछे तो अमित ने बताया कि इसे बनाने के लिए कॉपर सल्फेट, रोडामाइन ऑक्साइड, मैलाकाइट ग्रीन और कैल्शियम कार्बाइड जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। 

वहीं इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। ऐसे में एक यूजर ने कहा है कि हम तो जहर खा रहे है। एक और यूजर ने इस पर कमेंट्स करते हुए कहा है कि ऐसी सब्जी खाने के बाद इंसान अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। 
 

Web Title: viral video shows dry vegetable became green and fresh when dip in harmful chemical

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे