VIDEO:14 साल की उम्र में बेचता है दही कचौड़ी, मदद मांगी तो सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल

By वैशाली कुमारी | Published: September 26, 2021 02:15 PM2021-09-26T14:15:36+5:302021-09-26T14:29:51+5:30

सोशल मीडिया ने जहां लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं जरूरतमंदों की मदद भी की। अहमदाबाद में इसका एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला जब वहां के लोगों ने एक 14 वर्षीय बच्चे की मदद की।

viral video Sells curd shortbread at the age of 14, when asked for help, the video went viral on social media | VIDEO:14 साल की उम्र में बेचता है दही कचौड़ी, मदद मांगी तो सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल

स्कूटी पर बेचता है दही कचौड़ी

Highlightsट्विटर यूजर @arjunB9591 ने इस वीडियो को शेयर किया हैलड़के के कचौड़ी बेचने की वीडियो वायरल होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

आपने कई ऐसे व्यक्तियों के बारे में सुना होगा जो रातों रात पॉपुलर हो गए हों, पहले की बात छोड़ दे तो हम देखेंगे की आज सोशल मीडिया ही पॉपुलर होने का सबसे तेज जरिया है। सोशल मीडिया पर लोग तेजी से वायरल होते हैं तो किसी किसी कि मिट्टी भी पलीद होती है। 

इन सबके बावजूद सोशल मीडिया का एक और फायदा है, वो ये कि सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से जरूरतमंदों कि मदद भी होती है। आपने बाबा का ढाबा नाम तो सुना ही होगा जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ही पॉपुलैरिटी और मदद दोनों मिली थी। 

एक ऐसा ही मामला अहमदाबाद में भी देखने को मिला, जब अहमदाबाद के लोगों ने दिखा दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है। सोशल मीडिया अब आम आदमी के जीवन का अभिन्न अंग है। नेता हो या अभिनेता सब के सब सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से जुड़े हुए हैं।

सोशल मीडिया ने जहां लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं जरूरतमंदों की मदद भी की। अहमदाबाद में इसका एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला जब वहां के लोगों ने एक 14 वर्षीय बच्चे की मदद की।

ट्विटर यूजर @arjunB9591 ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, अगर कोई अहमदाबाद से हो तो कृपया जाएं और इस बच्चे कि मदद करें। वीडियो में देखा जा सकता है की 14 वर्षीय एक बच्चा प्लेट उठाकर कचौड़ी तैयार करता है और ग्राहक को परोसता है। आस पास खड़े लोग उसकी कचौड़ियों का आनंद ले रहे हैं। 

लड़के के कचौड़ी बेचने की वीडियो वायरल होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग उससे कचौड़ियां खरीदने लगे। ट्विटर यूजर @1992_vishesh ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारी भीड़ इस लड़के की कचौड़ियां करोड़ते नजर आ रही है। यूजर ने कैप्शन में लिखा, लड़का तो फेमस हो गया।

यूजर ने कुछ समय पहले लिखा था कि कृपया मदद करें, यह लड़का केवल दस रुपए में दही कचौड़ी खिलाता है। लोकेशन मणिनगर स्टेशन अहमदाबाद। इस मासूम का उद्देश्य अपने परिवार की मदद करना ही है ऐसे बच्चों पर गर्व है।

Web Title: viral video Sells curd shortbread at the age of 14, when asked for help, the video went viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे