Viral video handcuffed prisoner Taj Mahal: कैदी को हथकड़ी लगाकर ताजमहल दिखाने पहुंचे पुलिसवाले, आगरा पुलिस ने कहा- साथ में हिमाचल प्रदेश का अधिकारी था, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2024 11:54 AM2024-07-25T11:54:32+5:302024-07-25T11:56:52+5:30
Viral video handcuffed prisoner Taj Mahal: ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने कहा कि इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो पुराना है।
Viral video handcuffed prisoner Taj Mahal: सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी हथकड़ी लगे कैदी को ताजमहल ले जाता दिख रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को आगरा पुलिस ने बताया कि कैदी के साथ हिमाचल प्रदेश का एक अधिकारी था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा कि कैदी को हथकड़ी लगे होने के कारण ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया गया। ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने कहा कि इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो पुराना है।
उन्होंने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि कैदी के साथ दिख रहा व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का पुलिसकर्मी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और इस संबंध में जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार यह घटना मंगलवार की है।