पैरासेलिंग करते हुए बीच हवा टूटी रस्सी, ऊंचाई से समुद्र में गिरा कपल, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Published: November 17, 2021 10:16 AM2021-11-17T10:16:06+5:302021-11-17T10:16:06+5:30

दीव के समुद्री किनारों पर पैरासेलिंग गुजरात के एक कपल के लिए डरावना अनुभव बन गया। दरअसल बीच हवा में पैराशूट से जुड़ी रस्सी टूट गई और कपल ऊंचाई से समुद्र के पानी में गिर गया।

Viral video couple falls into Sea at coast of Diu during Parasailing as rope snaps | पैरासेलिंग करते हुए बीच हवा टूटी रस्सी, ऊंचाई से समुद्र में गिरा कपल, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

पैरासेलिंग करते हुए बीच हवा टूटी रस्सी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsदीव में पैरासेलिंग करते हुए हादसा, बीच हवा में पैराशूट से जुड़ी रस्सी टूटी।रस्सी टूट जाने से एक कपल काफी ऊंचाई से बीच समुद्र में गिर गया।हालांकि दोनों ने लाइफ जैकेट पहनी थी, ऐसे में उन्हें सुरक्षित समुद्र से बाहर निकाल लिया गया।

राजकोट: समुद्री तटों वाले पर्यटन क्षेत्रों में वाटर स्पोर्ट्स काफी लोकप्रिय रहते हैं। खासकर बाहर से जाने वाले पर्यटक पैरासेलिंग आदि का खूब आनंद लेते हैं लेकिन गुजरात के एक जोड़े के लिए ये डरावना अनुभव बन गया। दरअसल, दीव पहुंचा कपल पैरासेलिंग कर रहा था। इसी दौरान बीच हवा में रस्सी टूट गई। 

हादसे का पूरा वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहत की बात ये रही है कि कपल ने लाइफ जैकेट पहना हुआ था और समुद्र के पानी में गिरने के बाद उन्हें बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गुजरात के अजीत कथाड और पत्नी के साथ हादसा

सांसे रोक देने वीडियो करीब एक मिनट का है। इसमें अजीत कथाड अपनी पत्नी के साथ पैरासेलिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पैराशूट से जुड़ने वाली एक रस्सी टूट गई।

अजीत कथाड के बड़े भाई राकेश भी हादसे के समय बोट पर थे। उन्होंने कहा, 'मैं वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और मुझे नहीं पता था कि रस्सी टूटने पर क्या करना है। मैंने अपने भाई और भाभी को ऊंचाई से गिरते हुए देखा और मैंने कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया जितना मैंने उस समय किया था।'

इस कपल को हालांकि पैरासेलिंग सेवा चलाने वाली निजी फर्म पाम्स एडवेंचर और मोटरस्पोर्ट्स के लाइफगार्ड्स ने सुरक्षित बचा लिया।

राकेश ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ऑपरेटरों को बताया था कि पैराशूट की रस्सी खराब हो चुकी है। हालांकि, उन्हें आश्वासन दिया गया था कि कुछ नहीं होगा और रस्सी का क्षतिग्रस्त हिस्सा हवा में नहीं जाएगा।

इस बीच पाम्स एडवेंचर और मोटरस्पोर्ट्स के मालिक ने तेज हवाओं के लिए दुर्घटना को जिम्मेदार ठहराया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मोहन लक्ष्मण ने कहा, 'पिछले तीन साल में यह पहली बार है जब इस तरह की घटना हुई है क्योंकि रविवार को तेज हवाएं चल रही थीं।' उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के पास बचाव कार्यों के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी हैं।

Web Title: Viral video couple falls into Sea at coast of Diu during Parasailing as rope snaps

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे