पुणे में BMW में सवार शख्स का कारनामा, बीच रोड में कार रोक किया पेशाब; अश्लील हरकत वीडियो में कैद

By अंजली चौहान | Updated: March 8, 2025 14:48 IST2025-03-08T14:46:07+5:302025-03-08T14:48:49+5:30

Pune Viral Video: कार्यकर्ता विजय कुंभार ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा किया

Viral Video BMW in Pune stopped his car in middle of road and urinated obscene act captured in video | पुणे में BMW में सवार शख्स का कारनामा, बीच रोड में कार रोक किया पेशाब; अश्लील हरकत वीडियो में कैद

पुणे में BMW में सवार शख्स का कारनामा, बीच रोड में कार रोक किया पेशाब; अश्लील हरकत वीडियो में कैद

Pune Viral Video: पुणे में एक रईसजादे की करतूत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में युवक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है और तो और सरेआम अराजकता फैलाता नजर आ रहा है। 

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक BMW चला रहा था, और यरवदा में ट्रैफिक सिग्नल पर कार से उतरकर डिवाइडर पर पेशाब करने के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया।

बिना किसी डर के युवक बीच रोड पर ये सब हरकत कर रहा है जिस पर वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसका विरोध किया तो उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। युवक यही नहीं थमा, बल्कि उसने वीडियो बनाने वाले शख्स के सामने अश्लील हरकतें की जो कैमरे में कैद हो गई। 

जब स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया, तो युवक ने खुद को उनके सामने उजागर कर दिया और फिर पूरी गति से गाड़ी चलाकर भाग गया। 

एक्टिविस्ट विजय कुंभार ने शनिवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया और लिखा, "पुणे में अमीर परिवारों के बिगड़ैल, शराबी बेटों ने शहर को अपने आतंक के निजी खेल के मैदान में बदल दिया है। अपने पिता की संपत्ति और प्रभाव से लैस, वे मानते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं - लग्जरी कारों में लापरवाही से गाड़ी चलाना, आम नागरिकों को डराना और परिणामों के डर के बिना सार्वजनिक उपद्रव करना।"

वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे है। कई यूजर्स ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल शख्स के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। 

Web Title: Viral Video BMW in Pune stopped his car in middle of road and urinated obscene act captured in video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे