डिलीवरी बॉय के लिफ्ट न यूज करने वाले नोटिस पर बवाल, लोगों ने कहा - इंसानियत खत्म हो गई है भाई !

By दीप्ती कुमारी | Published: September 20, 2021 02:27 PM2021-09-20T14:27:57+5:302021-09-20T14:39:25+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी बॉयज के लिए एक नोटिस वायरल हो रहा है कि वह डिलीवरी के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं ।

viral poster of banning lift for food delivery agents people got angry after seeing this | डिलीवरी बॉय के लिफ्ट न यूज करने वाले नोटिस पर बवाल, लोगों ने कहा - इंसानियत खत्म हो गई है भाई !

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsडिलीवरी बॉय को लिफ्ट के इस्तेमाल से किया गया मना एक नोटिस में डिलीवरी बॉय को सीढ़ियों का इस्तेमाल करने को कहा गया है लोगों ने कहा कि इस नोटिस लगाने वाले को सजा मिलना चाहिए

मुंबई :   कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में लोगों को अपने घरों में कैद हो गए थे । खाने-पीने जैसी चीजों के लिए परेशानी हो रही थी, तब फूड डिलीवरी ऐप स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनी ने लोगों की मदद की ।  महामारी के इस दौर में भी जान की परवाह किए बिना डिलीवरी बॉय ने अपना काम बखूबी किया लेकिन इस बीच कुछ ऐसे उदाहरण सामने आए, जब इन डिलीवरी कर्मचारियों को कस्टमर्स ने बेवजह परेशान किया । फिलहाल, ट्विटर और वॉट्सऐप पर एक पोस्टर चर्चा में है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि इंसानियत खत्म हो गई है ।

सोशल मीडिया पर पत्रकार Sobhana K Nair ने नोटिस की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी कर्मचारियों  को लिफ्ट यूज करने की इजाजत नहीं है । लिफ्ट के बदले वो सीढ़ियों का इस्तेमाल करें । शोभना के ट्वीट के मुताबिक, यह नोटिस उदयपुर के एक फूड कोर्ट का है । सोशल मीडिया पर अब इस नोटिस की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों में खासी नाराजगी है । यूजर्स लगातार शोभना के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

लोगों ने कहा, ‘ जिसने भी यह पोस्टर लगाया है उसे सजा मिलनी चाहिए ।’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ अगर डिलीवरी कर्मचारियों को इस तरह का नोटिस किसी सोसाइटी में मिलता है, तो उन्हें कस्टमर को बोलना चाहिए कि खुद आकर अपना पार्सल ले लें’। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जिसने भी यह पोस्टर चिपकाया है उसे 10 मंजिला बिल्डिंग से ऊपर-नीचे कराओ ।’ इसपर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । 
 

Web Title: viral poster of banning lift for food delivery agents people got angry after seeing this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे